लेटेस्ट रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। इंटरनेट इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक हुआ है, जिसमें 16 billion passwords data breach हुआ है। यानी करीब 1600 करोड़ से ज्यादा लॉगिन पासवर्ड चोरी हो चुके हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यह पुराना मामला है, तो बिल्कुल नहीं। ये ताज़ा 16 Billion Passwords Data Breach है और इसमें कई सोशल मीडिया, बैंकिंग, और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के पासवर्ड शामिल हैं।
इस डेटा लीक के पीछे एक ख़ास किस्म का वायरस है जिसे infostealer malware कहा जाता है। यह वायरस किसी के भी कंप्यूटर या मोबाइल में चुपचाप घुसकर लॉगिन से जुड़ी सारी जानकारी धीरे-धीरे चुरा लेता है। यूज़र को इसका बिल्कुल भी पता नहीं चलता, क्योंकि न कोई अलर्ट आता है, न कोई वायरस वार्निंग। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह लीक सिर्फ पुराने पासवर्ड का संग्रह नहीं है। बल्कि इसमें ताज़ा डेटा भी शामिल है, जो हाल में इकट्ठा किया गया है। इसका मतलब यह है कि अगर आप अभी भी पुराना पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, या आपने दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) नहीं लगाई है, तो आपका अकाउंट खतरे में है।
भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने इस लीक को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि GitHub, Telegram, Google, Facebook, Apple और VPN जैसे बड़े प्लेटफॉर्म के डेटा लीक हुए हैं। इस लीक में पासवर्ड के अलावा यूज़रनेम, ऑथेंटिकेशन टोकन, सेशन कुकीज और अन्य मेटाडेटा भी शामिल है, जिससे कोई भी आपके अकाउंट को पूरी तरह एक्सेस कर सकता है। CERT-In ने चेतावनी दी है कि इस डेटा का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, जैसे कि फिशिंग, अकाउंट टेकओवर, बैंकिंग फ्रॉड, रैनसमवेयर अटैक, या फिर सोशल इंजीनियरिंग।
इस 16 billion passwords data breach की गंभीरता इसलिए भी ज़्यादा है क्योंकि बहुत से यूज़र्स आज भी एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल करते हैं और 2FA (Two-Factor Authentication) नहीं लगाते।
अगर आपने अब तक कोई स्टेप नहीं लिया है तो तुरंत इन बातों का पालन करें:
- सबसे पहले, अपने सभी पासवर्ड बदलें।
- हर साइट के लिए अलग पासवर्ड बनाएं।
- पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें।
- जहां भी संभव हो, Two-Factor Authentication (2FA) जरूर एक्टिव करें।
- अनजान लिंक या ईमेल से सावधान रहें।
- किसी भी डिवाइस में संदिग्ध एक्टिविटी देखें तो तुरंत स्कैन करें।
यह डेटा लीक इतना बड़ा है कि अब इसे हल्के में लेना ठीक नहीं। अगर आपने आज तक एक ही पासवर्ड का कई साइट्स पर इस्तेमाल किया है तो वह आदत अभी छोड़ दें। एक अच्छा पासवर्ड मैनेजर यूज़ करें और समय-समय पर पासवर्ड अपडेट करते रहें।
🔗 यह भी पढ़ें:
👉 सावन कब से शुरू है 2025? जानिए पूरी जानकारी: यहाँ क्लिक करें
👉 ताज़ा गेमिंग अपडेट्स GamersOG पर पढ़ें