Daily Suchna

2024 BMW M4 Competition Launched in India : BMW ने लॉन्च करि नयी Luxury गाडी

2024 BMW M4 Competition Launched in India : BMW M4 Competition एक luxury ही नहीं बल्कि एक high-performance गाडी भी है ,1.53 करोड़ वाली यह गाड़ी  all-wheel xDrive system के साथ आने वाली यह गाड़ी 0 से 100 kmph की स्पीड  केवल 3.5 सेकंड में ले सकती है

Contents :

1. Exterior

2. Interior

3. Engine & Power

updated interior , exterior के साथ यह गाड़ी एक CBU ( Completely Bulit-Up ) गाड़ी है और यह टक्कर देने वाली है Audi RS5 Sportback ( 4 door ) को और mercedes भी इसकी टक्कर में अपनी नयी AMG C 63 Sedan जल्द ही निकालने वाली है , इसे आप अभी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपनी नज़दीकी authorised BMW dealership पर बुक कर सकते हैं 

1. Exterior

Exterior की बात करें तो इस गाड़ी में नया उपदटेस bumper और नयी adaptive headlamps & tail lamps होने वाली हैं जो आपको कुछ कुछ BMW M4 CSL की जैसी दिखेंगी , गाड़ी के logo पर आपको high gloss black finish मिलेगा और इसकी चाट बानी है carbon fibre से ।

Double-spoke alloy wheels के साथ आपको मिल रहे हैं  exterior mirror caps और spoiler होने भी carbon fibre- reinforced plastic का बना हुआ होने वाला है इसके साथ मिलेगा आपको rear diffuser

2. Interior

12 0’clock marker , carbon fiber accents और leather steering wheel के साथ गाड़ी में बहुत से शानदार फीचर हैं जैसे की BMW Operating system 8.5 infotainment system , voice controlled BMW intelligent personal assistant

गाड़ी की सीट होने वाली है electric adjustment settings वाली , मॉडल के logo में जलेगी लाइट और ड्राइवर और पैसेंजर सीट में active ventillation होगी साथ ही built-in headrests भी होंगे । 

3. Engine & Power

MTwin Power Turbo S58 six-cylinder in-line 3.0-litre petrol engine के साथ यह गाड़ी 530 bhp की पावर दे सकती है और 650 Nm torque बना सकती है । सप्पड़ की बात करें तो यह गाड़ी 1 से 100 कम्फ की स्पीड पर सिर्फ 3.5 सेकंड में जा सकती है ।

 

Exit mobile version