7 Best Netflix Movies : नए सीजन के साथ साथ नयी नयी फिल्में भी आने वाली हैं और कुछ आ भी चुकी हैं इस साल जो की काफी यादगार भी बन चुकी हैं लेकिन इसी के साथ लोग पुराणी फिल्मों को भी भूलते जा रहे हैं जो कभी लोकप्रिय हुआ करती थी और अपने वक्त पर सुपर हिट भी रही , इसी वजह से Netflix इन्हे अपने प्लेटफार्म से हटा भी देता है , आइये जानें कोनसी है ऐसी फिल्में जो हटने वाली हैं Netflix से जल्द ही ।
Contents :
1. Lagaan 2. Delhi Belly
3. Jurassic World : Dominion 4. Black Adam
5. Wonder Woman 6. The Suicide Squad
7. John Wick
Netflix हटाने वाला है ये 7 बेहतरीन फिल्में जल्द ही अपने app से इस महीने के ख़तम होने तक , यह साडी फिल्में बहुत ज़्यादा फेमस और लोकप्रिय भी रही हैं इसीलिए अगर अपने ये साडी फिल्में अभी तक नहीं देखि हैं तो अभी मौका है ऐसे सिनेमा का मज़ा उठाने का और जल्द से जल्द देखने ये साडी फिल्में इससे पहले ये साडी हैट जाएं क्यूंकि इनकी फिरसे Netflix पर अपलोड होने की सम्भावना कम है ।
1. Lagaan
Lagaan साल 2001 में रिलीज़ हुई एक हिट फिल्म थी और उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर थी , फिल्म कुल 25 करोड़ रुपये में बनाई गयी थी । फिल्म की कहानी थी एक अँगरेज़ अफसर की जो गाओ के कुछ लोगों को कहता है अगर वो अंग्रेज़ों से क्रिकेट में जीत जाते हैं तो उन्हें कर नहीं देना पड़ेगा । यह फिल्म बहुत ज़्यादा लोगो के द्वारा पसंद करि गयी और लोगो को बहुत इमोशनल भी कर दिए था आमिर खान की इस फिल्म ने ।
2. Delhi Belly
Delhi Belly आमिर खान और उनकी पत्नी किरण रओ द्वारा प्रोडूसेड फिल्म है जिसमें लीड रोल में उनके भांजे इमरान खान हैं , कहानी है 3 युवको की जो की गलती से एक खतरनाक गैंगस्टर के कीमते हिरे अनजाने में खो देते हैं । कहानी काफी मज़ाकिया है और अगर आप कॉमेडी फिल्में देखने का शौक रखते है तो आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए ।
3. Jurassic World : Dominion
Jurassic World दुनिया भर में मशुर हुई फिल्मों में से एक है यह एक हॉलीवुड फिल्म है लेकिन इसे भारत में भी बहुत पसंद किआ गया । कहानी है एक ऐसे आइलैंड पर बने थीम पार्क की जसिमें लैब से बने दिनोसौर्स को एक जगह कैद करके रखा गया है लेकिन एक डायनासोर भर निकल जाता है और उसके पीछे ही बाकि सरे भी और अब टूरिस्ट की जान बचाना काम बन जाता है एक फौजी का और एक एनिमल एक्सपर्ट का ।
4. Black Adam
Black Adam एक सुपरहेरो फिल्म है जिसमें मुख्या किरदार Dwayne Johnson ने ऐडा किआ है जिन्हे हम The Rock के नाम से भी जानते हैं , फिल्म में वह काफी तगड़े और सच मच के सुपरहेरो प्रतीत होते हैं । कहानी कुछ इस प्रकार है की तेथ आदम नाम के व्यक्ति को बहुत सी शक्तियां प्रदान कृ जाती हैं देवताओं दवारा जिसका वह बदला लेने के लिए इस्तेमाल करता है तो उसे सजा के तोर पर बंद कर दिया जाता है लेकिन अब 5 हज़ार सैलून बाद वह फिरसे आ रहा है इस समय के पापियों के सामना करने और न्याय देने ।
5. Wonder Woman
Wonder Woman काफी हद तक Superman का एक स्त्रीलिंग रूप है क्यूंकि वंडर वुमन भी एक ऐसी लड़की है जिसे देवताओं द्वारा शक्तियां दी गयी है और वह भी बुराई को रोकने के लिए काम करती है । अगर आपको फीमेल वर्शन की सुपरहेरो फिल्में देखने का शौक है तो आप यह फिल्म ज़रूर देखें ।
6. The Suicide Squad
D C Comics द्वारा बनाई गयी ये एक और सुपरहेरो फिल्म है और इसमें D C Comics के बहुत से मशहूर विलन शामिल हैं जिन्हे एक सरकारी अधिकारी द्वारा कहा जाता है की अगर तुम हमारे लिए एक जुंग लड़ोगे तो तुम्हारी सजा काम हो सकती है और ये सरे विलन लग जाते है इसी काम में ।
7. John Wick
John Wick वही हॉलीवुड फिल्म है जिसकी वजह से Keanu Reeves को बहुत शोहरत मिली , कहानी है एक Ex-hitman की जिसकी बीवी कैंसर से मर जाती है और उसकी ज़िन्दगी में रह जाता है बास उसका पालतू कुत्ता जिसे वो बहुत प्यार करता है लेकि एक दिन एक गैंगस्टर का बीटा उसके कुत्ते को मार्के उसकी गाड़ी चुरा लेता है जिसके बदले John Wick पूरी गैंग से लड़ाई शुरू कर देता है । कहानी बेहद एक्शन से भरी है और ऐसी एक्शन फिल्म अपने कभी नहीं देखि होगी ।
दोस्तों आप इन सब फिल्मों में से कोनसी देखने वाले हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं ।