Xiaomi SU7 launched : फ़ोन कंपनी Xiaomi ने मार्किट में अपनी ही एक नयी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करदी है जिसकी कीमत 25 लाख रुपये होने वाली है इसे 28 मार्च को लॉन्च किया गया है , इस कंपनी के द्वारा यह पहल इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करि गयी है और Xiaomi अब चीन में Tesla को टक्कर देने के लिए तयारी कर रही है
Contents :
1. Variants & Specifications 2. Exceptional Performance
3. Battery & Charging
यह इलेक्ट्रिक गाड़ी टेस्ला को टक्कर देने के लिए बनायीं गयी है और इसके फीचर और परफॉरमेंस काफी अचे हैं ऐसे फीचर आपको महंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ही देखने को मिलेंगे , इसकी बैटरी और चार्जिंग इसकी रेंज में बहुत काम गाड़ियों में देखने को मिल रही है जिससे यह गाड़ी खरीदना काफी किफायती और फायदेमंद साबित होगा
1. Variants & Specifications
- 4 variants – entry level , pro variant , max version , limited founders edition
- 4 door electric sedan
- 4,997 mm length
- 1,693 mm width
- 1,455 mm height
- 3,000 mm wheel base
- 19 inch michellin alloy wheels
2. Exceptional Performance
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 265 km/h होने वाली है और इसका ऑक्सेलेरातों भी बहुत अच्छा होने वाल है यह 0 से 100km की स्पीड केवल 2.78 सेकंड के अंदर पहुंचा सकती है और इसका एक सिंगल चार्ज इसे 810km तक चल सकता है ।
इसका limited founders edition 0 से 100km की स्पीड केवल 1.98 सेकंड में ले जा सकता है ।
3. Battery & Charging
गाड़ी का बेस मॉडल 73.6kwh battery pack का होने वाला है और इसका टॉप मॉडल 101kwh battery pack का होने वाला है । इसकी बैटरी एक सिंगल चार्ज से 700km तक क दुरी एक बरी में तय कर सकती है ।
अगले साल इसक बैटरी को और अपग्रेड कर दिए जायेगा और इसका 150kwh battery pack हो जाएगा जिससे ये 1200km की दुरी तय कर सकेगी और एक रिचार्ज जो की सिर्फ 15min का होगा उससे यह और 350km तक की दुरी तय कर सकेगी ।
दसौतों आपको कैसी लगी ये गाड़ी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं