Amir Khan Ex-Wife Slapped Him : Amir Khan की पहली पत्नी Reena Dutta ने उन्हें एक बार थप्पड़ मर दिया था और हाथ पर काट भी लिया था जब वह labour pain में थी , ऐसा बताया Amir Khan ने The Great Indian Kapil Show पर
Contents :
1. Ex-Wife ने मारा था थप्पड़
2. बच्चे नहीं सुनते कहना
3. फिल्मों में आना एक हादसा
4. आने वाले नए project
Amir Khan ज़्यादातर TV Shows से दूर ही रहते हैं पर kapil के show पर पहली बार वो आये और केडी ऐसी ऐसी बातें जो बना रही हैं सुर्खियां , आइये जानते हैं क्या बात ची हुई पुरे episode में
1. Ex-Wife ने मारा था थप्पड़
जब Amir Khan से पूछा गया की क्या वह दूसरों की भावनाओं पर गौर देते हैं क्यूंकि वह एक एक्टर हैं तो उन्होंने बताया की हाँ बहुत अचे से और एक किस्सा बताया की जब उनका बीटा Junaid पैदा होने वाला था और वह अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल में थे तो ज़ोर ज़ोर से साँस लेने लगे जब उन्होंने देखा उनकी पत्नी कितने दर्द में है और उन्हें उनकी पत्नी ने गुस्से में एके थप्पड़ मर दिया और हाथ भी काट लिया क्यूंकि वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी , यह बता कर वह ज़ोर से हसने लगे
2. बच्चे नहीं सुनते कहना
Amir Khan के अपनी पहली पत्नी के साथ 2 बच्चे हैं Ira Khan और Junaid Khan और अपनी दूसरी पत्नी के साथ एक बच्चा है Azad Rao , उनका कहना है की उनके बचे उनकी बिलकुल नहीं सुनते , जैसे वह अपने माता पिता की आज्ञा मानते थे वैसे आज कल के बचे नहीं है और उनकी जनरेशन बिच में फास गयी है पहले माँ बाप से डट खायी अब बच्चों से ।
उन्होंने बताया की Jacky Shroff को जी उनके अचे दोस्त हैं उन्होंने अपने बेटे Tiger को फिल्मों में डालने से पहले Amir से पूछा उनकी सलहा ली और भी बहुत से लोग एते हैं जो चाहते हैं की उनके बच्चे Amir के साथ वक्त गुज़रें ताकि उन्हें कुछ सिखने को मिले के उनके खुद के बचे उनकी नहीं सुनते ।
3. फिलमों में आना एक हादसा
Amir के पिता बहुत गुस्से वाले थे इसलिए उनके सामने कभी एक्टिंग की बात वह कर नहीं पाए और उनके Uncle Nasir Hussain भी कहते थे एक काम टिकाऊ नहीं है । शुरुवाती दिनों में वह कॉलेज के नाटक से भी निकल दिए जाते थे परन्तु बादमे उन्हें एक नाटक में किरदार मिला परन्तु महाराष्ट्र बंद के बाद वह practice के लिए नहीं पहुँच पाए तो उन्हें निकल दिया । फिर उन्हें एक Diploma Film में काम मिला उसके लिए वह पुणे गए फिर ऐसे ही एक काम और मिला और किस्मत के चलते उनका हुनर देख कर Ketan Mehta ने उन्हें अपनी फिल्म ‘ Holi ‘ में काम दिया और फिर उनके Uncle Nasir Hussain ने उन्हें अपनी फिल्म ‘ Qayamat se Qayamat tak ‘ में ले लिया । यह सब बातें भी Amir Khan ने पहली बार बताई ।
4. आने वाले नए project
Amir Khan अब RS Prasanna द्वारा बनाई जाने वाली Sitare Zameen Par में काम करने वाले हैं जसिमें उनके साथ Genelia D’ Souza भी होंगी और इसी के साथ वह Rajkumar Santoshi द्वारा बनाई जा रही Lahore : 1947 में producer भी हैं और इस फिल्म में lead role पर हैं Sunny Deol
दसौतों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं