Royal Enfield Electric Bike Launch Delayed : Royal Enfield जो भारत में जानी जाती है अपनी मजबूत और ताकतवर इंजन वाली मोटरसाइकिलों के लिए लाने वाली थी अपनी पहली electric bike इंडिया में पर अब इसके कस्टमर को करना पड़ेगा इंतजार
Contents :
1. Royal Enfield Himalayan Electric Version
2. Royal Enfield Plan 2027
Royal Enfield की Himalayan अपने नए electric version में आने वाली थी और यह भारत में आने वाली रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बनती और इसका होने वाला नया लुक भी कंपनी दिखा चुकी थी लेकिन क्या थे वह कारण जिसकी वजह से इसके लॉन्च में करी जा रही है देरी लिए जानते हैं
1. Royal Enfield Himalayan Electric Version
रॉयल एनफील्ड अपनी पहली बाइक हिमालयन इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली थीऔर इसका डिजाइन भी पिछले साल दिखा दिया गया था लेकिन इसके लॉन्च में देरी कर दी गई है इसके कारण सूत्रों की मने तो यह बताया जा रहे हैं कि अभी इसकी टेक्नोलॉजी में और बदलाव करना बाकी है उसके बाद यह लॉन्च करी जाएगी ।
दरअसल रॉयल एनफील्ड अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक बैकों की टेक्नोलॉजी और बेहतर करना चाह रही है जिससे कि यह भाई को कम दाम में बना सके और ज्यादा दाम में बेच सके ताकि कंपनी का प्रॉफिट बढ़ सके ।
2. Royal Enfield Plan 2027
रॉयल एनफील्ड कंपनी की पहली बाइक जो भी इलेक्ट्रिक होगी वह भारत में साल 2027 से पहले आ सकती है , इलेक्ट्रिक बैकों की लॉन्च में देरी इसलिए करि जा रही है क्योंकि कंपनी अभी अपनी 450cc और 350cc की बाइक पर ज्यादा ध्यान दे रही है ।
कंपनी अगले 2 से 3 सालों में अपनी दो नयी 650cc की बाइक भी इंडिया में लॉन्च कर सकती है रॉयल एनफील्ड ने भारत में और UK में अपनी इलेक्ट्रिक बाइकों पर बहुत निवेश किया है , चेन्नई के टेक्निकल सेंटर में रॉयल एनफील्ड के प्लांट पर खास इलेक्ट्रिक व्हीकल की टेस्टिंग के लिए भी यूनिट्स बना दी गई है रॉयल एनफील्ड फिलहाल दो ऐसे नए इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर काम कर रहा है जो कि उन्हें तीन चार बाइक बना कर दे सके ।
दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें comment करके ज़रूर बताएं