Deepinder Goyal Married : Shark Tank India 3 के judge और Zomato के फाउंडर अब फिरसे चर्चा में चल रहे हैं और इस बार वजह बानी है उनकी दूसरी शादी , सूत्रों की मानें तो Deepinder Goyal ने कर्ली है दूसरी शादी वो भी एक mexican model से जिसका नाम है Grecia Munoz
Contents :
1. दूसरी शादी 2. ‘ Veg only ‘ controversy
3. Car collection
Deepinder Goyal की यह दूसरी शादी है उनकी दूसरी पत्नी एक mexican model हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही यह शादी करि है आपको बता दें की उनकी पहली पत्नी का नाम कंचन जोशी है जो की उनके ही कॉलेज में थी । Deepinder Goyal की नयी पत्नी Grecia Munoz अब मॉडलिंग छोड़ कर बुसिनेस्स शुरू कर चुकी हैं और फ़िलहाल इंडिया में ही हैं ।
1. दूसरी शादी
Deepinder Goyal की पहली पत्नी का नाम कंचन जोशी है और ये दोनों एक ही कॉलेज यानि की IIT Delhi में पढ़े हैं और इनका डिपार्टमेंट भी एक ही था ईसिस दौरान इनकी दोस्ती भी हुई । Deepinder Goyal ने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्हें कंचन पसंद थी और वो उनके लेक्चर भी सुनते थे और 6 महीने कोशिश करने के बाद आखिरकार उनकी डसती हुई और फिर साथ घूमने लगे । कंचन फ़िलहाल Delhi University में मैथमेटिक्स प्रोफेसर हैं ।
Deepinder की उम्र 41 साल है और अब वह दूसरी शादी कर चुके हैं Grecia Munoz से , Grecia मेक्सिको की रहने वाली हैं लेकिन फ़िलहाल वह भारत में हैं बता जा रहा है की फेब्रुअरी को ये दोनों अपना हनीमून ख़तम करके ए हैं और Grecia भी अब मॉडलिंग छोड़ कर startup करने जा रही हैं Fashion & Luxury Products में , Grecia Metropolitan Fashion Week 2022 की विजेता भी रह चुकी हैं ।
2. ‘ Veg only ‘ controversy
Deepinder Goyal ने अपने App Zomato पर एक नया ‘ Veg only ‘ फीचर लागु करा जिस से की कोई भी जोमाटो डिलीवरी करता जब भी कोई शाकाहारी खाना डिलीवरी करने जायेगा तो वह हरे रंग की T-Shirt पेहेन कर रकहेगा और जब ही कोई मांसाहारी खाना लेके जायेगा तो वह डिलीवरी करता लाल T-Shirt पहनेगा ।
लोगों ने इस चीज़ का सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा विरोध किआ और इस से पहले की यह खबर ज़्यादा आगे बढ़ती और इसपर डिबेट शुरू होती Deepinder Goyal ने अपना यह निर्णय कैंसिल कर दिए केवल 24 घंटे के भीतर और अब सरे डिलीवरी करता एक ही जैसी यानि की लाल रंग की ड्रेस ही पेहेन कर डिलीवरी करेंगे
3. Car collection
Deepinder Goyal की कंपनी की value 1 लाख करोड़ से भी ज़्यादा है और उनकी खुद की networth 2,570 करोड़ है । उनके पास गाड़ियों का एक बहोत बड़ा लक्ज़री collection है जिसमें शामिल हैं Ferrari Roma और Lamborghini Urus जैसी महंगी गाड़ियों जिनकी कीमत करोडो में है । Deepinder कुछ समय पहले भी चर्चा में थे वो भी उनकी गाड़ी की वजह से क्यूंकि उन्होंने खरीद ली थी भारत की पहली Aston Martin DB-12 जिसकी कीमत है 5 करोड़ रुपये ।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं