Aamir Khan Sarfarosh 2 Announcement : 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म सरफरोश जिसमें आमिर खान ,नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे जैसे दिग्गज कलाकार थे अब उसका दूसरा पार्ट भी बन सकता है ऐसा बताया आमिर ने सरफरोश के 25वें प्रीमियर पर
Contents :
1. Sarfarosh 2 की Announcement
2. Sarfarosh 25th Anniversary Celebration
3. Sarfarosh Film के बारे में
जॉन मैथ्यू मैथन द्वारा बनाई गई है फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और इसके प्रीमियर पर लोगों ने इसके दूसरे पार्ट की डिमांड करी और आमिर खान ने भी इसमें अपनी सहमति जताई फिलहाल आमिर खान सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं जिसमें आमिर खान जेनेलिया डी’सोसा और दर्शील सफारी होने वाले हैं
1. Sarfarosh 2 की Announcement
Press के साथ हुई बातचीत के दौरान आमिर खान से पूछा गया क्या सरफरोश 2 भी बनने वाली है तो आमिर खान ने बताया कि उन्होंने तो उनके मन की बात छीन ली और वह फिल्म के डायरेक्टर के पीछे पड़े हुए हैं कि उन्हें दूसरा पार्ट बनाना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप सरफ़रोश के आखिरी सीन को देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि इसका दूसरा पार्ट भी आ सकता है ।
जैसे ही ऑडियंस ने फिल्म के प्रीमियर पर आमिर खान और नसरुद्दीन शाह को एक साथ देखा तो उन्होंने सरफरोश 2 चिल्लाना शुरू कर दिया और आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह हंसने लगे और उन्होंने बताया कि वह सही स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं और फिर वह जॉन से कहेंगे इसका दूसरा पार्ट बनाने के लिए और उन्होंने कहा कि सरफरोश 2 बननी चाहिए ।
2. Sarfarosh 25th Anniversary Celebration
फिल्म के 25 वे प्रीमियर परआमिर खान दिखाई दिए उन्होंने डार्क ब्लू शर्ट पहनी हुई थी और जींस भी साथ ही दिखाई दी सोनाली बेंद्रे अपने रेड गाउन में और भी फिल्म के काफी कलाकार जैसे ही प्रदीप राम सिंह रावत ,मक्रांत देशपांडे ,गोविंद नामदेव ,अखिलंदर मिश्रा और अशोक लोखंडे भी दिखाई दिए यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी और इसके 25 वे प्रीमियर पर मुंबई में यह सारे कलाकार इकट्ठे दिखाई दिए ।
3. Sarfarosh Film के बारे में
सरफरोश एक भारतीय पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो लड़ाई करता हैआतंकवादियों से जो बॉर्डर से घुसपैठ करके हमारे देश में आते हैं आमिर खान ने इस फिल्म में अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया है पर नसीरुद्दीन शाह ने गुलफाम हसन का यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और उसने बहुत पैसे कमाए साथ ही इसको नेशनल फिल्म अवार्ड मिला बेस्ट पॉप्युलर फिल्म के लिए और यह फिल्म रीमेक भी हुई कनाडा भाषा में जिसमें इसका नाम था सत्यमेव जयते तेलुगु में भी इसका रीमेक हुआ और फिल्म का नाम रखा गया आश्रम यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी और इसमें विष्णु मंचू और अनुष्का शेट्टी ने काम किया था
दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें comment करके ज़रूर बताएं