Daily Suchna

Air India Express Crew Strike : 25 कर्मचारी निकाले , 90 flight cancel

Air India Express Crew Strike : TATA Group की कंपनी Air India Express के बहुत सरे कर्मचारिओं ने एकदम से एक साथ इकठे होकर कर दी स्ट्राइक और लेली अचानक शाम को छुट्टी जिसकी वजह से हज़ारों की गिनती में पैसेंजर हुए परेशान

Contents :

1. Crew Strike

2. Gulam Nabi Azad को भी करना पड़ा इंतज़ार

3. Passenger परेशान

Civil Aviation Authority इस मामले की जाँच कर रही है की ऐसा क्यों और कैसे हुआ , सिर्फ इस एक घटना से और कर्मचारियों के बिना बनाते छुट्टी लेने से हज़ारों लोगों को ही नहीं बल्कि पूरी एयरलाइन को नुकसान हुआ है और नेशनल न्यूज़ बन चुकी है

1. Crew Strike

TATA Group ने कागि साल पहले Air India को खरीद लिया था जिसकी शुरुवात साल 2005 में हुई थी जब यह एयरलाइन Delhi-Mumbai-Kochi जैसे ष्षेरों में काम करती थी और फ़िलहाल यहcompany Air Asia के साथ मिलने वाली है , Air India Express इसी  कंपनी का एक हिस्सा है ।

7 मई की रात को अचानक 200 कर्मचारियों ने छुट्टी लेली बिना बताये इस वजह से 90 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी और 200 में से 25 कर्मचारियों को निकल दिया गया और उन्हें termination letter भी दे दिया गया बाकि सभी कर्मचारियों को शाम 4 बजे तक आने का नॉइस दिया लेकिन सभी कर्मचारी छुट्टी लेकर अपना फ़ोन बंद करे रहे ।

आज भी काफी फ्लाइट कैंसिल होने वाली हैं , यह एयरलाइन दिन की 330 और हफ्ते की 2500 फ्लाइट चलाती हैं देश के 31 और विदेश के 14 शहरों में पैसेंजर्स को लेकर जाती है और इस एयरलाइन के पास 70 से ज़्यादा हवाईजहाज़ हैं तो आप सोच सकते हैं की एयरलाइन का कितना बड़ा नुकसान हुआ होगा । आपको बता दें की पिछले ही महीने Vistara को ही TATA Group की ही एक एयरलाइन है ने 110 फ्लाइट कैंसिल कृ थी और अब इस घटना की वजह से 13,000 पैसेंजर प्रभावित हुए हैं ।

2. Gulam Nabi Azad को भी करना पड़ा इंतज़ार

DPAP Party के अध्यक्ष और गद्दावर नेता गुलाम नबी आज़ाद ने भी मीडिया को बताया की उन्हें दिल्ली जाना था और वह एक फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे हैं लग भाग 3 4 घंटों से जो की बादमे कैंसिल हो गयी और फिर उन्होंने indigo से फ्लाइट बुक करि है । उन्होंने कहा की वह कई घंटो से इंतज़ार कर रहे हैं और साथ ही उनके सुरक्षा कर्मी भी और उन्हें लगता है की इस एयरलाइन को बंद कर देना चाहिए ।

3. Passenger परेशान

Airport पर खड़े कई यात्रिओं ने बताया की वह कई घंटो से खड़े हैं न ही कोई waiting area है जहाँ यह रुक कर आरा कर सकें न ही कोई टॉयलेट , कुछ बुज़ुर्ग महिलाओं ने भी बताया की वह बड़े परेशां हैं और रत से अपनी फ्लाइट का इंतज़ार कर रही हैं । हज़ारों पैसेंजरों को परेशां होने के बाद आखिर में एयरलाइन ने कहा है की वह उनके टिकट के पैसे वापस रिफंड करेंगे ।

 

दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

Exit mobile version