Amazfit Bip 5 Unity Smartwatch Launched : Amazfit Bip 5 Unity आ चुकी है धांसू बैटरी के साथ , एक चार्ज में चलती है 26 दिन और भी काफी advanced features हैं मौजूद

Contents :

1. Specifications

2. Price & Availability

Amazfit अब अपने smartwatch के काफी मॉडल निकालने वाला है , यह नयी घडी Amazfit Bip 5 का ही upgraded version है और काफी पुराने वाले अचे फीचर्स भी इसमें मौजूद रहेंगे

1. Specifications

नयी smartwatch की  1.91 inch LCD display है और resolution है 320×280 pixels , इसका frame  स्टेनलेस स्टील  का बना हुआ है और इसे मिली है IP68 rating मतलब की आप इस गाड़ी को 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं और यह घडी बिलकुल ठीक रहेगी ।

इसके  Amazfit Biotracker में लगा है PPG Biometric sensor जो की आपके heart rate को बताता है और blood-oxygen level को भी यह आपको अलर्ट भी कर  देता है अगर आपका heart rate काम है , stress ज़्यादा है या  oxygen level कम है तो ।

इसमें 120 sports mode भी हैं और आप इसे amazon alexa से वौइस् कमांड भी दे सकते हैं । आप इस घडी में लगभग 70 apps चला सकती है अपने smartphone app का इस्तेमाल करके ।

बैटरी की बात करें तो इसमें 300 mAh  बैटरी है और आप इसे एक बार चार्ज करने के बाद लगातार 5 दिन तक चला सकते हैं , 11 दिन नार्मल उसे करके चला सकते हैं और यह घडी 26 दिन तक battery- saver mode पर चल सकती ही ।

2. Price & Availability

US और UK में यह घडी आ चुकी है वहां इसका दाम 60 डॉलर और 70 यूरो है , हर देश में यह घडी जल्दी ही लॉन्च क्र दी जाएगी लेकिन भारत की मार्किट के लिए  इसका दाम अभी तक कंपनी ने बताया नहीं है ।