Daily Suchna

Amazon Great Summer Sale 2024 Smartphones : Smartphones पर Amazon दे रहा है गज़ब के Offers

Amazon Great Summer Sale 2024 Smartphones : Apple से लेके Poco तक सरे ब्रांड Amazon की इस सीजन की सबसे बड़ी होने वाली sale में हैं शामिल , सभी अपने smartphones पर दे रहे हैं भर भर के कई तरह के offers

Contents :

1. Apple iPhone 13

2. Oneplus Nord CE4

3. Redmi 13C 5G

4. Poco M6 Pro 5G

Swap , exchange , discount , No-cost EMI सारी तरह के offers मिल रहे हैं इस sale में , आप चाहें तो इन offers का फायदा उठा के महंगे से महंगे smartphone को भी सस्ते में ले सकते हैं

1. Apple iPhone 13

128 GB वाला यह iPhone आपको 59,900 रुपये की जगह डिस्काउंट पर इस sale में 48,499 रुपये में मिल जाएगा और साथ ही आप 1,000 रुपये और कम करा सकते हैं bank offers का इस्तेमाल करके । अगर आपके पास कोई पुराण फ़ोन है और उसकी कंडीशन अछि है तो आप उसे exchange offer में देके 44,250 रुपये तक का लाभ और उठा सकते हैं , यही नहीं आप इस फ़ोन को no-cost EMI पर भी खरीद सकते हैं ।

2. Oneplus Nord CE4

इस फ़ोन पर डिस्काउंट के बाद यह आपको 24,998 रुपये में मिल सकता है और bank offers से आप 1,000 रुपये और कम करवा सकते हैं , अगर आप swap करना चाहे तो आपको 22,400 तक का लाभ भी मिल सकता है ।

इस फ़ोन में Qualcomm’s Snapdragon 7 Gen 3 SoC processor है , 8 GB RAM है , 5,500mAh battery और 110W fast charging है ।

3. Redmi 13C 5G

इस फ़ोन को Amazon से खरीदते समय आप अगर on-page coupon को claim करेंगे तो आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और exchange offer में आपको 9,900 रुपये भी मिल सकते हैं , इस सलए में इस फ़ोन का डैम 10,499 रुपये है ।

MediaTek Dimensity 6100+ chipset के साथ इस फोए में 4 GB RAM है ।

4. Poco M6 Pro 5G

इस फ़ोन की कीमत 9,999 रुपये है , इसमें 50MP dual rear camera , 5,000 mAh battery , Snapdragon 4Gen 2SoC processor और 6 GB RAM है ।

 

दोस्तों आपको कैसे ये सभी smartphone और इनपे मिल रहे offers , हेमिन कमेंट करके ज़रूर बताएं

Exit mobile version