
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव और आस-पास के इलाकों को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कर्ज के भारी दबाव में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के टंढेरा गांव की है, जहां 46 वर्षीय पुखराज, उनकी पत्नी रमेशिया (41), और दो बेटियां – अनीता (19) और सुनीता (17) – ने एक साथ यह खौफनाक कदम उठाया।
जानकारी के मुताबिक, परिवार पर करीब 6 लाख रुपये का कर्ज था। उधार देने वालों का लगातार दबाव और धमकियाँ उन्हें मानसिक रूप से तोड़ चुकी थीं। इसी दबाव में आकर बुधवार की शाम सभी ने जहर खा लिया। घटना के तुरंत बाद चारों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमेशिया और बड़ी बेटी अनीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुखराज और छोटी बेटी सुनीता की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।
गांव में इस घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार, पुखराज मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते थे। आर्थिक हालात पहले से ही खराब थे, लेकिन ऊपर से कर्जदाताओं का तनाव उन्हें अंदर से खत्म कर रहा था। पुलिस का कहना है कि मौके से जहरीले पदार्थ का पैकेट बरामद हुआ है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर समाज के उस कड़वे सच को सामने लाती है जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज का बोझ कई परिवारों को इस हद तक तोड़ देता है कि वे जिंदगी से ही हार मान लेते हैं। ज़रूरत है कि ऐसे लोगों को समय रहते मानसिक, सामाजिक और आर्थिक मदद मिल सके ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।