BMW M 1000 XR Launched in India : BMW ने अपनी नयी bike भारत में लॉन्च कर दी है , इसका ज़बरदस्त इंजन इसे बनता है सबसे तेज़ मोटरसाइकिल में से एक और इसकी टॉप स्पीड देख कर आप रह जायेंगे हैरान
Contents :
1. BMW M 1000 XR Engine
2. BMW M 1000 XR Body
3. BMW M 1000 XR Price
अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो यह बाकि आपके लिए बिलकुल सही है , इसका पावरफुल इंजन आपको लम्बे सफर में कष्ट नहीं देगा और आपका सफर शानदार और तेज़ तर्रार बना देगा
1. BMW M 1000 XR Engine
BMW M 1000 XR में लगा है 999cc inline 4 cylinder वाला पावरफुल इंजन , यह 201hp की पावर गेनेराते करता है और 113Nm का टार्क बनाता है । इस बाइक की टॉप स्पीड है 278 kmph और यह 0 से 100 kmph की स्पीड पर केवल 3.2 सेकंड में पहुँच जाती है ।
2. BMW M 1000 XR Body
BMW M 1000 XR Bike का वज़न 232 kg है और इसके wheels , winglets कार्बन फाइबर के बने हैं और इसमें laptimer का फीचर भी आपको मिलेगा । इसकी सीट पर आपको M लिखा हुआ मिलेगा और इसके titanium silencer के endcap भी कार्बन फाइबर के बने हुए हैं ।
3. BMW M 1000 XR Price
BMW M 1000 XR को भारत में 45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है आप इसे अपने नज़दीकी कसी भी BMW शोरूम से खरीद सकते हैं ।