
चूहों का आतंक: क्या आपके घर में भी रात के सन्नाटे में कभी अजीब सी खटर-पटर की आवाज़ सुनाई देती है? किचन में रखे डिब्बे हिलते हैं, अलमारी में कपड़ों में छोटे-छोटे छेद हो जाते हैं और कभी-कभी तो खाने का सामान रहस्यमयी तरीके से गायब भी हो जाता है। अगर ऐसा हो रहा है, तो समझ जाइए कि आपके घर में अनचाहे मेहमान — यानी चूहे — ने डेरा डाल लिया है।
चूहों का आना-जाना वैसे तो आम है, लेकिन समस्या तब गंभीर हो जाती है, जब इनकी संख्या बढ़ने लगती है और ये हर जगह अपना कहर बरपाने लगते हैं। अनाज के डिब्बों में सेंधमारी से लेकर महंगे कपड़ों की धज्जियां उड़ाना, चूहे किसी को नहीं छोड़ते। और तो और, इनके कारण कई बीमारियां भी फैल सकती हैं।
अधिकतर लोग इस समस्या से निपटने के लिए ज़हरीले केमिकल या चूहे मारने वाली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सोचिए, अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हों तो यह तरीका कितना खतरनाक हो सकता है! इसके अलावा, मरे हुए चूहों की दुर्गंध और सफाई की झंझट अलग से। तो क्यों न ऐसे उपाय अपनाएं, जिससे चूहे खुद ही घर छोड़कर भाग जाएं और आपकी नींद भी चैन से पूरी हो सके?
आज हम आपके लिए लाए हैं तीन ऐसे आसान, सस्ते और 100% नेचुरल घरेलू नुस्खे, जिनसे आप चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए घर से दूर भगा सकते हैं।
1. नीम और नीलगिरी का तेल
नीम और नीलगिरी के तेल की गंध चूहों के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं। बराबर मात्रा में दोनों तेल मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे चूहों के आने-जाने वाले सभी रास्तों, कोनों और स्टोर रूम में छिड़क दें। इसकी तेज़ और कड़वी खुशबू चूहों को घर में प्रवेश करने से रोकेगी। यह तरीका न सिर्फ असरदार है, बल्कि घर को ताज़गी भरी प्राकृतिक खुशबू भी देता है।
2. पुदीने का तेल
पुदीने की महक जहां हमें तरोताज़ा करती है, वहीं चूहों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आती। कॉटन बॉल को पुदीने के तेल में अच्छे से भिगोकर घर के कोनों, अलमारियों, किचन और चूहों के रास्तों पर रख दें। हर 4-5 दिन में इन्हें बदलते रहें, ताकि महक बनी रहे। कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि चूहे घर से दूरी बनाने लगे हैं।
3. फिटकरी
फिटकरी को पुराने जमाने से कीटाणुनाशक और सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चूहों को भगाने का भी बेहतरीन उपाय है? घर के कोनों, स्टोर रूम और अलमारियों में फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े रखें या पाउडर का छिड़काव करें। चाहें तो पाउडर का घोल बनाकर उनके ठिकानों पर स्प्रे करें। इसकी गंध और स्वाद से चूहे वहां से भागने में ही भलाई समझेंगे।
चूहों से छुटकारा पाने के लिए अब आपको ज़हरीले केमिकल या खतरनाक ट्रैप्स का सहारा लेने की ज़रूरत नहीं है। नीम, नीलगिरी, पुदीना और फिटकरी जैसे आसान और सस्ते घरेलू उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि लंबे समय तक असर भी करते हैं। बस थोड़ी सी सावधानी और नियमितता के साथ इनका इस्तेमाल करें और चूहों के आतंक से हमेशा के लिए निजात पाएं।