
फरीदाबाद: ‘नेपाली’ कहे जाने पर भड़के युवक, असम राइफल्स के अफसर पर हमला, सिर फाड़ा, चैन भी छीनी
फरीदाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि असम राइफल्स के एक अधिकारी और उनके दोस्त पर कुछ युवकों ने इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्होंने उन्हें ‘नेपाली’ कह दिया था। यह घटना बीते रविवार की रात उस वक्त हुई जब अधिकारी अपने दोस्त के साथ बीयर खरीदने के बाद कार में बैठकर वापस लौट रहे थे।
मामला फरीदाबाद के भोपानी थाना क्षेत्र का है। घटना के वक्त अफसर और उनके दोस्त ने एक दुकान के पास गाड़ी रोकी थी। तभी कुछ युवक वहां आ गए और दोनों से बहस करने लगे। बताया गया कि बहस इतनी बढ़ गई कि युवकों ने अधिकारी को गाड़ी से घसीटकर बाहर निकाला और लोहे की रॉड, पत्थर और ईंट से हमला कर दिया।
अधिकारी के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि उनके दोस्त को भी हाथ और पीठ में चोटें आईं। हमलावर इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और अधिकारी की सोने की चेन तक छीन ली।
अधिकारी ने बयान में कहा कि उन्होंने किसी को जानबूझकर ‘नेपाली’ नहीं कहा था। यह शब्द सामान्य बातचीत में आ गया, लेकिन युवकों ने इसे अपनी पहचान पर हमला मान लिया और हिंसक हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों—मोहित और शुभम—को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की उम्र 22 साल है और उनके पास से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। बाकी 5 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और इसे सांप्रदायिक दिशा में न जाने देने के लिए वे पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। अधिकारी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।