गाजा में दो दिन में 300 की मौत, इजरायल ने किए 26 हमले
गाजा में हालात दिन-ब-दिन और भयावह होते जा रहे हैं। बीते 48 घंटों में इजरायली हमलों में 300 से अधिक फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने दो दिनों में कुल 26 बड़े हमले किए, जिनमें रिहायशी इलाकों, राहत कैंपों और बाजारों को भी निशाना बनाया गया।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। कई लोग उस वक्त मारे गए जब वे खाने-पीने की सामग्री लेने लाइन में खड़े थे।
युद्धविराम पर असहमति
हालांकि अमेरिका और मिस्र की मध्यस्थता में 60 दिन के युद्धविराम की योजना बनाई गई है, लेकिन इजरायल सरकार का कहना है कि वह तब तक नहीं रुकेगी जब तक हमास पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।
वहीं हमास का कहना है कि वह तभी किसी समझौते के लिए तैयार होगा जब युद्ध पूरी तरह खत्म किया जाएगा और गाजा में इजरायली सेना की मौजूदगी समाप्त होगी।
क्या है समझौते का प्रस्ताव?
- पहला चरण: 60 दिन का युद्धविराम लागू किया जाएगा। इस दौरान मानवीय राहत सामग्री गाजा पहुंचाई जाएगी।
- दूसरा चरण: बंधकों और कैदियों का आदान-प्रदान होगा।
- तीसरा चरण: इजरायली सेना सीमावर्ती इलाकों से पीछे हटेगी।
- अंतिम चरण: गाजा के भविष्य को लेकर बातचीत शुरू होगी। इसमें मिस्र, कतर और अमेरिका अहम भूमिका निभाएंगे।
गाजा में समझौता दूर, तबाही पास
इजरायल सरकार में शामिल कट्टरपंथी मंत्री इस समझौते के खिलाफ हैं। वे हमास का पूरी तरह सफाया करने की नीति पर अड़े हुए हैं। ऐसे में सवाल उठता है — क्या कभी होगा गाजा में समझौता? या फिर यह संघर्ष और ज्यादा जानें लेगा?
🔗 अधिक न्यूज़ के लिए पढ़ें:
👉 GamersOG – लेटेस्ट गेमिंग और टेक अपडेट्स
👉 चीन की वर्ल्ड वॉर 3 तैयारी पर विस्तार से पढ़ें