Daily Suchna

Google AI Paid Service : अब google पर search करने के लिए देने पड़ेंगे पैसे

Google AI Paid Service

 

Google AI Paid Service : Google कुछ नए features जल्द ही लेन वाला है जिसकी अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं कृ गयी है , सूत्रों की मानें तो इन नए features का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनकी सर्विस के लिए subscribe करना पड़ेगा जिसकी आपको फीस देनी पड़ेगी

Contents :

1. Chat GPT से competition                          2. Search Generative Experience

नए premium features का फायदा उठाने के लिए आपको शुल्क देना होगा और इस feature का  अभी experiment phase चल रहा है लेकिन यह जल्द ही आ सकता है , इस feature क मदद से हमारे सर्च रिजल्ट और भी अचे और सटीक जानकारी दे पाएंगे क्यूंकि अब सर्च रिजल्ट में AI का गढजोड़ करके ही यह feature लाया जायेगा

1. Chat GPT से competition

Chat GPT बहुत कम  समय में बहुत सटीक जवाब दे देता है लोगों के सवालों के जिसकी वजह से google को ऐसा लगता है की उनके यूजर दूसरी तरफ न चले जाएं इसी वजह से अब वह इस नए feature को लेकर आये हैं , AI को premium subscription वाले इस feature में जोड़ा जायेगा वैसे ही जैसे फ़िलहाल google docs और Gmail में AI का इस्तेमाल क्र रहा है google जिसका नाम है Gemini . Google यह भी सोच रहा है की इस feature में उसे यूजर को add दिखने चाहिए या नहीं , जिसका फैसला फ़िलहाल तक नहीं लिया गया है ।

2. Search Generative Experience

Google ने पिछले साल सिर्फ अपने search result और उसपर चलने वाली adds से 175 अरब डॉलर कमाए जो की पूरी कंपनी की कुल कमाई का आधे सभी ज़्यादा हिस्सा है इसलिए google search पर काम करना इस कंपनी के लिए बहुत ज़रूरी है और अपने यूजर के Search Generative Experience को अच्छा कर पर ध्यान दिया जा रहा है ।

इस नए फीचर का नाम होने वाला है Google One और यह सरे यूजर के लिए नहीं आने वाला क्यूंकि AI result  दिखने के लिए बहुत computer resources इस्तेमाल होते हैं एयर दूसरा कारन यह है की जब survey किआ गया तो 70% लोगों का कहना था की उन्हें फ्री में गूगल सर्च करनी है और 30% ने कहा की उन्हें यह नया feature चाहिए ।

 

दोस्तों आपको कैसी लगी यह जानकारी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी करें

 

Exit mobile version