Hritik Roshan Calls Apple iPad Add Sad : Bollywood के Greek God कहे जाने वाले रितिक रोशन ने एप्पल के द्वारा जारी करी गई नई आईपैड की ऐड पर टिप्पणी करते हुए डाली इंस्टाग्राम पर स्टोरी
Contents :
1. Apple iPad Add
2. Apple Company ने मांगी माफ़ी
3. Hritik Roshan की आने वाले फिल्में
सिर्फ रोशन ही नहीं सोशल मीडिया पर एप्पल की ऐड पर बहुत लोगों ने कटाक्ष किया है और एप्पल के इस नए आइडिया से सब सहमति जताए बैठे हैं
1. Apple iPad Add
हाल ही में एप्पल कंपनी ने अपना नया आईपैड लॉन्च कर है और उसकी एडवर्टाइजमेंट भी जारी करी है एडवर्टाइजमेंट की वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक हाइड्रोलिक प्रेस बहुत सारे संगीत के औजारों को कुचलते हुए और कैमरा को कुचल देती है और एक आईपैड सामने आता है ।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने यह वीडियो ट्विटर पर डालकर कैप्शन में लिखो जरा सोचिए कि इस एक चीज से हम कितनी सारी चीज कर सकते हैं मगर लोगों को यह ऐड पसंद नहीं आई उनका कहना है कि नए दौर के प्रोडक्ट और मशीन पुरानी कलाओं को तबाह करने लग रहे हैं और यह बड़ी-बड़ी कंपनियां सिर्फ मैकेनिक चीज बनाकर कला को एक दिन खत्म कर देंगेइसी के चलते रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली और कहा कि एप्पल की नई ऐड बहुत ही दुखदमहसूस होती है ।
2. Apple Company ने मांगी माफ़ी
कंपनी नेअभी तक वीडियो डिलीट नहीं करी है मगर उन्होंने कहा है कि वह यह एडवर्टाइजमेंट केबल टीवी पर नहीं चलाएंगे एप्पल कंपनी ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए यह कहा है कि हम गलत संदेश नहीं देना चाहते थे और हम माफी मांगते हैं हम केवल एड के माध्यम से कुछ नया दिखाना चाहते थे जो हमारी कंपनी को बाकियों से हमेशा से अलग बनाता आया है ।
3. Hritik Roshan की आने वाली फिल्में
रितिक रोशन फिलहाल अपनी नई फिल्म War 2 पर काम कर रहे हैं जो की वार का सीक्वल होने वाला है इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं और War 2 इस बार रितिक रोशन JR NTR से टक्कर लेते हुए देखेंगे साथ ही वह कृष 4 में भी जल्दी नजर आ सकते हैं ।
दोस्तों आपका क्या कहना है नयी Add पर , comment करके ज़रूर बताएं