Huawei Watch Fit 3 : Huawei की नयी smartwatch Fit 3 जल्द ही लॉन्च होने वाली है , इसे Indonesia का SDPPI certificate और China का CQC certificate मिल चूका है । Watch Fit 2 के बाद अब नयी इम्प्रूवमेंट करके Huawei इस नयी sleek-design वाली powerful घडी को जल्द ही पेश करने वाला है
Contents :
1. Enhanced Display 2. Advanced health tracking
3. Extended battery life 4. Smarter features
5. Design Tweaks
पिछली घडी के मुकाबले इसमें काफी चीज़ों में सुधर करा गया है जैसे display , health monitoring tools और battery life , घडी को पिछले साल जुलाई में tease किया गया था इसे Huawei P 70 series के साथ ही इवेंट में लॉन्च किया जायेगा
1. Enhanced Display
Display पहली चीज़ होती है जो कोई भी कस्टमर देखेगा अपनी घडी में इसलिए इसपर सुधर किया गया है , ऐसा मन जा रहा है की नयी घडी की स्क्रीन और भी ज़्यादा बड़ी होने वाली है इससे आपको अपना workout data देखने में आसानी होगी और मोटिवेशन मिलेगी ।
2. Advanced health tracking
Health tracking में बहुत तेज़ी से बदलाव अत जा रहा है नए नए तरीकों से health tracking और भी accurate होती जा रही है , Watch Fit 3 में भी stress monitoring , sleep quality tracking , blood pressure monitoring में इम्प्रूवमेंट होने वाली है ।
3. Extended battery life
Battery एक smartwatch के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ होती है और इस नयी smartwatch में आप १ बार चार्ज करके कई हफ़्तों तक इसे चला सकते हैं , ज़रा सोच के देखिये जब आपको workout करते समय बार बार बैटरी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी तो आपका workout कितना ाचा होने वाला है .
4. Smarter Features
Watch Fit 3 में काफी advanced features होने वाले हैं यह आपके फ़ोन से भी कनेक्ट हो सकती है और इसमें होगी advanced notification management , music control और तो और आप इससे contactless payments भी क्र सकते हैं ।
5. Design tweaks
Watch Fit 3 अलग होने वाली है Watch Fit 2 से पहले वाली का डिज़ाइन काफी stylish था लेकिन इसका काफी premium look होने वाला है और यह काफी कलर में भी अवेलेबल होगी , इसकी बनावट काफी पतली होगी और इसमें पहली के मुकाबले काफी बटन भी होंगे ।
दोस्तों क्या आपको भी नयी Huawei Watch Fit 3 का इंतज़ार है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं