
इनफिनिक्स ने 8 अगस्त 2025 को भारत में अपनी GT-Series का नया स्मार्टफोन Infinix GT 30 5G+ पेश किया है। कंपनी का यह गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन 5500mAh की बड़ी बैटरी, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी कैमरे जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। यह फोन 256GB तक स्टोरेज और Infinix के लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
कीमत की बात करें तो Infinix GT 30 5G+ का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 19,499 रुपये में मिलेगा, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 20,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 14 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और यह Blade White, Cyber Green और Pulse Blue कलर ऑप्शन में मिलेगा।
फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। यह HDR सपोर्ट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिवाइस Android 15 आधारित XOS 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें दो बड़े OS अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
Infinix GT 30 5G+ को खास तौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें GT Shoulder Triggers दिए गए हैं, जिन्हें गेमिंग के अलावा कैमरा शटर या वीडियो प्लेबैक कंट्रोल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 90fps BGMI गेमप्ले सपोर्ट और 6-लेयर 3D Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है।
कैमरा सेटअप में 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है, जबकि फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल पर कस्टमाइज करने योग्य Mecha Light LED यूनिट्स हैं, जिनमें 10 से अधिक लाइटिंग पैटर्न मिलते हैं।
पावर के लिए फोन में 5500mAh बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग, बायपास चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP64 डस्ट व स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं, साथ ही Infinix की UltraLink टेक्नोलॉजी भी इसमें मौजूद है।