
iPhone 17 Series इस साल की सबसे चर्चित टेक्नोलॉजी लॉन्च में से एक होने जा रही है। हर साल की तरह, इस बार भी Apple अपने नए iPhone लाइनअप के साथ बाज़ार में बड़ा धमाका करने को तैयार है। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन लॉन्च से पहले ही iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है — खासकर इनकी भारत में संभावित कीमत को लेकर।
iPhone 17 सीरीज़ को सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अपने पिछले वर्षों की ही तरह इस बार भी 8 या 9 सितंबर को लॉन्च इवेंट कर सकता है। इसके तुरंत बाद 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर शुरू होने और 19 सितंबर से स्टोर्स में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों में Apple का यह शेड्यूल लगभग तय रहा है।
iPhone 17 Series की कीमत
सबसे बड़ी चर्चा iPhone 17 Pro Max की कीमत को लेकर है, जो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ₹1,64,990 हो सकती है। यह कीमत पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro Max से काफी ज्यादा है। इसका मतलब है कि इस बार प्रीमियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को और अधिक भुगतान करना होगा। कुछ जानकार मानते हैं कि इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में iPhone की मांग में हल्की गिरावट और अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता हो सकती है। हालांकि भारत में Apple का लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस इस असर को थोड़ा कम कर सकता है।
Apple इस बार डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव कर सकता है। खबर है कि iPhone 17 Pro में रियर कैमरा को एक हॉरिजॉन्टल बार की तरह रखा जाएगा, जिससे डिवाइस को बिल्कुल नया लुक मिलेगा। इस मिनिमलिस्ट डिजाइन के साथ यह फोन कुछ हद तक Google Pixel जैसा महसूस हो सकता है। वहीं, सेल्फी कैमरा को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है — 12MP की जगह 24MP फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप (वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो) भी इस बार का मुख्य आकर्षण हो सकता है, जिससे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के अनुभव को काफी बेहतर बनाया जाएगा।
फिलहाल सभी जानकारियां लीक रिपोर्ट्स पर आधारित हैं और फाइनल डिटेल्स Apple के लॉन्च इवेंट में ही सामने आएंगी। लेकिन अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो भारतीय बाजार में iPhone 17 सीरीज़ एक बार फिर प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचा सकती है।