
इजरायल ने फिर किया हमला, ट्रंप की अपील को किया नजरअंदाज़
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सीजफायर की अपील के कुछ ही घंटों बाद, इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर हवाई हमला कर दिया है। ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम को तेहरान के उत्तरी इलाके में दो जोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई।
इस हमले के बाद ईरान की सेना और मीडिया ने दावा किया है कि इजरायल ने राजधानी के पास एक पुराने रडार स्टेशन को टारगेट किया है। हालांकि, अभी तक किसी जनहानि या बड़े नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
ट्रंप ने दी थी सीजफायर की सलाह
इससे पहले, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था:
“मैं इजरायल से खुश नहीं हूं। वे इतने बम गिरा रहे हैं जितना मैंने पहले कभी नहीं देखा। ईरान और इजरायल दोनों को नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं।”
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने खुद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी और ईरान पर हमला रोकने की अपील की थी। लेकिन नेतन्याहू ने जवाब में कहा कि हमला जरूरी है क्योंकि ईरान खुद सीजफायर तोड़ रहा है।
हमला या जवाबी कार्रवाई?
इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) के मुताबिक, यह हमला ईरान की उकसावे वाली हरकतों के जवाब में किया गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसे लेकर चिंता जताई है।
अरब देशों और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने और सीजफायर का पालन करने की अपील की है।
इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव एक बार फिर गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। सीजफायर के बीच हुआ यह हमला बताता है कि मध्य पूर्व में शांति अभी दूर की बात है।