Daily Suchna

Jolly LLB 3 Shooting Start : Jolly LLB 3 की Ajmer में हुयी Shooting शुरू

Jolly LLB 3 Shooting Start : Jolly LLB और Jolly LLB 2 के सक्सेस के बाद अब Jolly LLB 3 की भी shooting शुरू हो चुकी है राजस्थान के Ajmer में , आइये जानें कहाँ और कैसे होने वाली है shooting

Contents :

1. Arshad Warsi पहुंचे Ajmer

2. कहाँ होगी Shooting

3. Shooting की ली permission

Shooting ही शुरुवात हो चुकी है और सभी कलाकार भी पहुँच चुके हैं साथ ही Shooting की जगह भी फाइनल कर ली गयी है और परमिशन भी ले ली गयी है

1. Arshad Warsi पहुंचे Ajmer

Arshad Warsi Ajmer पहुंचे और वहां जाते ही उन्होंने वह की जबसे ज़्यादा मानी जाने वाली अजमेर शरीफ दरगाह में जाकर खादिम सईद जियारुद्दीन चिस्ती से दस्तारबंदी करवाई और इसके बाद उन्हें भेंट मिली , यह सब करके उन्हों अपने काम की शुरुवात कर दी है ।

2. कहाँ होगी Shooting

फिल्म की शूटिंग होने वाली है अजमेर रेलवे मंडल में , फिल्म के बहुत से सन वहां के कार्यालय और उसके अस पास की जगह के होने वाले हैं इस फिल्म में . रेलवे मंडल के अधिकारीयों ने मीडिया को बताया है की यह ईमारत सं 1885 की बानी हुई है जो इसे बहुत अलग बनती है , साथ ही आपको बता दें की यह मकराना के marble और sandstone से बानी हुई है

यह ईमारत काफी हद तक एक कोर्ट के जैसी दिखने में प्रतीत होती है शयद इसी लिए इसे शूटिंग के लिए चुना गया है , अधिकारीयों ने यह भी बताया की फिल्म की शूटिंग रेलवे मंडल की बाउंड्री के अंदर ही होने वाली है और बाउंड्री के पास सिक्योरिटी अफसर भी मौजूद होंगे ताकि शूटिंग में कोई बढ़ा न दाल पाए

3. Shooting की ली permission

फिल्म की शूटिंग की परमिशन फील के प्रोडूसरों ने headquarters से ली है और साथ ही उन्हें 40 लाख रुपये जमा भी कराये हैं जो की रेलवे मंडल की आय बानी है क्यूंकि उनकी प्रॉपर्टी फिल्म में इस्तेमाल होने वाली है , इससे क्षेत्र का भी उद्धार होता है और पर्यटन भी बढ़ता है । शूटिंग 12-13 दिनों में पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी और अभी सरे कलाकारों का और शूटिंग का समय फाइनल नहीं हुआ है ।

 

दोस्तों क्या अप्प भी देखने वाले हैं फिल्म , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

 

Exit mobile version