Kangana Ranaut Declares Assets Worth 91 Crore : कंगना रनौत होने वाले केंद्र सरकार के चुनाव में जिसमें MP का चुनाव होता है , में वह भाग ले रही हैं और उन्होंने इलेक्शन एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति दर्ज कराई है जिसकी कीमत 91 करोड़ बनती है
Contents :
1. 91 करोड़ की संपत्ति
2. कहाँ से लड़ेंगी चुनाव ?
3. Work Front
किसी भी चुनाव में भाग लेने से पहले प्रत्याशी को अपनी संपत्ति का खुलासा करना पड़ता है कंगना रनौत ने भी अपनी संपत्ति जाहिर करी जिसमें करोड़ों की लक्जरी गाड़ियां और बहुत सारा सोना और हीरे हैं शामिल
1. 91 करोड़ की संपत्ति
कंगना रनौत ने इलेक्शन एफिडेविट में दर्ज कराया कि उनके पास 6.70 Kg सोना है जिसकी कीमत 5 करोड़ है और 15 कैरेट diamond है जिनकी कीमत 3 करोड़ है साथ में 60 silver coin है जिनकी कीमत 50 लाख है और उन्होंने 50 LIC की policy में investment भी कर रखी है ।
इसके बाद उन्होंने अपने पास मौजूद vehicle का खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 4 luxury vehicle है पहले है Mercedes Maybach जिसकी कीमत 3.9 करोड़ है और एक BMW जिसकी कीमत 98.25 लाख है और एक Mercedes-Benz जिसकी कीमत 58.65 लाख है और एक vespa scooter है ।
2. कहाँ से लड़ेंगी चुनाव ?
कंगना रनौत केंद्र के चुनाव में BJP Party से टिकट लेकर MP का चुनाव लड़ने वाली है और उनकी लोकसभा सीट होगी मंडी जो कि हिमाचल प्रदेश में है फिलहाल उन्होंने एक रोड शो भी कर है जिसमें वह जय श्री राम के नारे लगाती हुई दिखाई दी और साथ में उनके बहुत सारे फैंस भी उनके साथ चलते दिखाई दिए मंडी में 1 जून को वोट डाले जाएंगे , कंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड से अब वह पॉलिटिक्स में जाने वाली हैऔर बॉलीवुड में वह कामयाब रही और उम्मीद करती हैं की राजनीति में भी रहेगी ।
3. Work Front
Work Front की बात करें तो कंगना रनौत की पिछली फिल्म आई थी Tejas जो साल 2023 में रिलीज हुई थी और अब वह एक फिल्म पर काम कर रही है जिसका नाम है Emergency वह इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही है और वह खुद इस फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल करने वाली हैआगे आने वाले कम पर कंगना रनौत ने कहा कि मैं पॉलिटिक्स में भी इंटरेस्टेड हूं और काम करने में भी , मैंने बहुत सी फिल्म करी है पर आगे जाकर मैं यही सोच रही हूं कि मैं एक ही काम पर फोकस करूं ।
दोस्तों आपको क्या लगता है कंगना रनौत इस चुनाव में जीत पाएंगी या नहीं , हमें comment करके ज़रूर बताएं