Daily Suchna

Kapil Sharma Netflix Show Closing : Kapil Sharma का Netflix पर आया नया show होने वाला है बंद

Kapil Sharma Netflix Show Closing : सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा का नया शो The Great Indian Kapil Show जो अभी शुरू ही हुआ था अब जल्द ही  बंद भी होने वाला है और Set हटाने की चल रही है तैयारी

Contents :

1. Show हो सकता है बंद

2. Archana Puran Singh ने बताया Interview में

3. आ सकता है नया Season

अगर आप सोच रहे हैं की कपिल शर्मा का फिरसे कोई विवाद हुआ है और इस वजह से show बंद हो सकता है तो आपको बता दें की ऐसा नहीं है , हलाकि यह season खत्म हो सकता है जल्द ही लेकिन यह किसी नयी चीज़ की शुरुवात भी हो सकती है

1. Show हो सकता है बंद

कःपील शर्मा colours , sony , lifeok सभी tv चैनल के साथ काम कर चुके हैं और अब छोटे परदे को चोरड कर उन्होंने OTT Platform Netflix पर अपना नया show लॉन्च करा था जिसकी बड़ी धूम धाम से शुरुवात हुई थी लेकिन अचानक ऐसी खबर आ रही ही की यह बंद हो सकता है । अभी show को चलते 2 महीने भी नहीं हुए थे और केवल 5 episode ही रिलीज़ हुए थे , पहले episode में Ranbir Kapoor , Neetu Kapoor , Ridhima Sahani ए थे और पिछले ही हफ्ते Amir Khan भी ।

आपको यह भी बता दें की Netflix इस show पर अभी तक 25 करोड़ रुपये बहा चूका है ,bataya जा रहा है की show  की viewership दिन बा दिन काम होती जा रही थी जिस वजह से ऐसा हुआ और और अब जल्द ही set हटाने का काम भी शुरू हो जाएगा ।

2. Archana Puran Singh ने बताया Interview में

Archana Puran Singh ने 2 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करि जिसमें उन्होंने एक केक की फोटो डाली और कैप्शन में लिखा ‘ season wrap ‘ जिससे यह संकेत अत है की show अब ख़तम होने वाला है । दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की पहला सीजन खत्म होने वाला है जिसकी शूटिंग उन्होंने बुधवार को खत्म कर ली है लेकिन साथ ही यह भी बताया की उन्होंने set पर बहुत मस्ती करि और और यह show लम्बा चलने वाला है , नया सीजन भी आ सकता है ।

3. आ सकता है नया Season

Kiku Sharda जो कपिल की टीम का हिस्सा हैं उन्होंने भी जाहिर क्र दिया है की उन्होंने इस सीजन के लिए 13 एपिसोड की शूटिंग कर्ली है और नया सीजन आएगा , अर्चना पुराण सिंह ने भी यही बताया और इस वजह से fans बहुत खुश हैं की उन्हें दुबारा कपिल शर्मा को देखने का मौका मिलेगा ।

आपको यह भी बता दें की कपिल शर्मा colours चैनल पर एक आने वाले नए अंताक्षरी प्रोग्राम के होस्ट बनने की भी बात कर रहे हैं लेकिन उनकी गिरती इमेज के कारन इस प्रोग्राम को sponsorship मिलने में दिक्कत हो सकती है ।

 

Exit mobile version