लुधियाना के शेरपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक नीले प्लास्टिक के ड्रम में एक मानव का शव पाया गया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। रैगपिकर्स ने जब इसे उठाने की कोशिश की तो तेज बदबू की वजह से उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम खोला, जिसमें बेडशीट में लिपटा और रस्सी से बंधा एक पुरुष का शव मिला, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है ।
पुलिस निरीक्षक कुलवंत कौर के अनुसार, शव की स्थिति से पता चलता है कि यह कम से कम दो दिन पहले मृत हुआ था। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस ने लेखपूर्वक हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब शव की पहचान व हत्या के कारणों की जांच चल रही है ।
जांच में पुलिस CCTV फुटेज की मदद ले रही है और स्थानीय ड्रम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तथा आसंखित वाहनों की भी जांच की जा रही है। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों और कार्यशाला कर्मियों से पूछताछ भी जारी है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके ।
यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाल स्थित नीले ड्रम मर्डर केस से मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। पुलिस ने आस-पास के जिलों से संदिग्ध लापता खबरों की भी पड़ताल शुरू कर दी है ।
यह घटना स्थानीय निवासियों में भय और चिंता पैदा कर चुकी है। ग्रामीण अब सूनसान इलाकों में अकेले निकलने से भी डर रहे हैं, जबकि पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच पूरी शक्ति से जारी है।