Daily Suchna

Manoj Bajpayee New Film Bhaiyya Ji Trailer Release : Bhaiyya Ji जल्द ही आने वाली है सिनेमाघरों में

Manoj Bajpayee New Film Bhaiyya Ji Trailer Release : Manoj Bajpayee की नयी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ Bhaiyya Ji ‘ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है , इस बार वह बिहार के एक दबंग सक्श का किरदार निभा रहे हैं जो बदले का भूका है और इलाके में रॉबिनहुड जैसी छवि रखता है । इसी महीने फिल्म होने जा रही है रिलीज़ ।

Contents :

1. Film की Cast

2. Trailer Release

3. Release Date

Manoj Bajpayee इस फिल्म में खुद एक्शन कर रहे हैं , ज़बरदस्त एक्शन सीन के सह साथ ड्रामा और बदला भी है इस कहानी में शामिल , ट्रेलर में मनोज बाजपेये भैया जी के किरदार में सच रहे हैं । ऐसी मसाला फिल्में और ऐसे किरदार मनोज बाजपेयी काम ही करते हैं

1. Film की Cast

फिल्म में Manoj Bajpayee , Suvinder Vicky , Jatin Goswami , Vipin Sharma , Zoya Hussain यह सब शामिल हैं । फिल्म Deepak Kingrani द्वारा लिखी गयी है और फिल्म के प्रोडूसर हैं Vinod Bhanushali , Kamlesh Bhanushali , Samiksha Oswal

2. Trailer Release

फिल्म का टीज़र आ चूका था और तारिलेर भी आ चूका है , ट्रेलर में हम देख सकते हैं की कैसे एक व्यक्ति की एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाती है और गाड़ी चलने वाला कोई और नहीं एक बड़े नेता का बीटा होता है और मरने वाला भैया जी का बड़ा भाई ।

भैया जी नेता से अपना बीटा सौपने को कहते हैं और ऐसा न करने पर भैया जी बदला लेने का सोचते हैं , फील में उनका असली नाम रामचरण है जिन्हे लोग भैया जी बुलाते हैं वह बुपनि गाओं , सितमंदि जिला , बिहार के रहने वाले होते हैं और लोग उन्हें उनके इलाके का रॉबिनहुड मानते हैं जो पहले के समय में नेता मंत्री किसी के आगे नहीं झुकते थे ।

अब यही भैया जी बदला लेना शुरू करते हैं और नेता के लोगो को मरना शुरू करते हैं , बहुत ही धांसू एक्शन और बंदूकों के सीन दिखाए गए हैं ट्रेलर में जो फैंस  को बहुत पसंद आये और मनोज बाजपेयी को वह इस अवतार में देख कर बहुत खुश हुए ।

3. Release Date

Apoorv Singh Karki द्वारा directed इस फिल्म का teaser 1 महीने पहले आया था और 9 मई कमो इसका trailer रिलीज़ हो चूका है और 24 मई को ही यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है ।

 

दोस्तों आपको कैसी लगी इस फिल्म की कहानी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

 

Exit mobile version