Maruti Suzuki Swift 2024 EPIC Launched in 6.49 Lakh : नयी Maruti Suzuki Swift लॉन्च हो चुकी है और इसकी कीमत है 6.49 लाख ( ex-showroom ) , लॉन्च इवेंट पर कंपनी ने बताया की इस गाड़ी की डिजाइनिंग और डेवलपिंग में 1,450 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए थे
Contents :
1. Pricing
2. Design & Features
3. Engine & Performance
4. Rivals
Suzuki Motors अब गुजरात में यह गाड़ी बनाने वाली है जहा से ये भारत और विदेश में भी बिकेगी , अभी की बात करें तो पिछले 2 दशक में 60 लाख से भी ज़्यादा swift 169 देशों में बिक चुकी हैं और केवल भारत में ही 30 लाख तक बिक चुकी हैं , इसे अभी बुक करने के लिए आपको 11,000 रुपिय देने होंगे
1. Pricing
यह गाड़ी आपको 6.49 लाख रुपये में मिलने वाली है और अब इसे subscription पर भी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको हर महीने 17,439 रुपये देने होंगे और इसमें आपकी registration , maintenance , insurance , road side assistance fee शामिल होगी
2. Design & Features
डिज़ाइन में कीच बदलाव करे हैं , नयी angular headlights , grille और tail lamps मौजूद हैं और dashboard होने वाला है फ़िलहाल आ रही सारी maruti suzuki की गाड़ियों जैसा ।
interior में आपको 9.0 inch smart play pro + touchscreen infotainment system और climate control system मिलने वाला है ।
इसमें डेल नए Z-series engine की वजह से यह गाड़ी अब 12% काम प्रदुषण करेगी और सेफ्टी का ध्यान रखते हुए गाड़ी में 6 airbags डाले गए हैं और 3-point seatbelts भी हैं ।
3. Engine & Performance
1.2 litre three cylinder z-series petrol engine के होने की वजह से यह गाड़ी प्रदुषण भी काम करेगी और अपने पिछले मॉडल से 10% ज़्यादा अछि performance दे पाएगी । Manual मॉडल में यह गाड़ी 24.8 kmpl की माइलेज देगी और Automatic मॉडल में 24.75 kmpl की ।
4. Rivals
अगर हम दाम की बात करें तो इस गाड़ी का मुकाबला होने वाला है micro-suv से जैसे की TATA Punch और Hyundai Exter , TATA Punch की कीमत 6.13 लाख से 10.20 लाख तक के बिच की है और Hyundai Exter की कीमत 6.13 लाख से 10.28 लाख के बिच की है ।
दोस्तों आपको कैसी लगी नयी swift , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं