Meta AI Chatbot Llama 3 Launched : Meta जो की एक parent company है Facebook , Instagram , Whatsapp , Messenger की , ने अप्रैल 18 को लॉन्च कर दिया था अपना नया AI Chatbot – Meta Llama 3 और यह अब धीरे धीरे Meta के सभी apps में भी आने वाला है ।
Contents :
1. क्या है Llama 3 ? 2. क्या कर सकता है Llama 3 ?
3. कैसे try करें Llama 3 ?
US में यह chatbot काम करने भी लग गया है और जल्द ही भारत में लागु हो जाएगा , मन जा रहा है की इस AI के आने से Meta अब ChatGPT और Google को AI की रेस में पीछे भी छोड़ सकता है ।
1. क्या है Llama 3 ?
Large Language Model Meta AI या Llama 3 एक Large Language Model है को भी अभी तक 4 size में लॉन्च हो चूका है 7B , 13B , 33B , 65 Billion parameters जसिमें से 13B वाले ने ChatGPT तक को पीछे चोरड दिया था ।
बताया जा रहा है की की यह AI एक chatbot की तरह भी काम करेगा जिससे की यह एक इंसान की तरह user से बात कर सकेगा , सिर्फ ेहि नहीं अब यह AI multilingual यानि की अनेक भाषाओँ में बात भी कर सकेगा ।
2. क्या कर सकता है Llama 3 ?
ख़बरों की मानें तो नया version पुराने वाले version Llama 2 से बहुत अच्छा साबित होने वाला है और तो और इसने सारे open AI source जैसे की Mistral 7B और Google के Gemma 7B को भी पीछे छोड़ दिया है ।
इसे AI chatbot की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और यह आपके बहुत काम भी कर सकता है जो की लिखने से और फोटो से सम्भंदित है जैसे की कविता लिखना , code लिखना , script लिखना , संगीत बनाना और साथ ही भाषाओँ को ट्रांसलेट करना ।
3. कैसे try करें Llama 3 ?
Meta ने बताया है की उन्होंने Llama 3 को Meta AI में मिला दिया है जो की Facebook , Whatsapp , Instagram , Messenger में इस्तेमाल किया जाता है । यह available है perplexity labs , Fireworks AI और cloud provider platforms जैसे की Azure ML , Vertex AI पर ।
जल्द ही यह AWS , Google cloud , Snowflake , IBM Watson X पर भी उपलब्ध होगा और इसकी एक अलग website भी होगी और आपको बता दें की फ़िलहाल US में यह Whatsapp में आ भी चूका है ।
दोस्तों आपको कैसी लगी ये खबर , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं