Daily Suchna

Microsoft Surface Pro 10 , Laptop 6 launched : Microsoft ने करे नए 2 लैपटॉप लॉन्च

Microsoft laptop launched

 

Microsoft laptop launched :  माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने मार्किट में कर दिए हैं अपने दो लैपटॉप लॉन्च जिनका नाम है Surface Pro 10 और Surface Laptop 6 इन लैपटॉप  में कस्टमर्स को मिलने वाले हैं AI Features और यह जल्द ही होंगे ऑनलाइन स्टोर पर उपलभ्द ।

Contents :

1. Surface Pro 10                                                2. Surface Laptop 6

3. Price & Availability

माइक्रोसॉफ्ट अपने दोनों ही लैपटॉप में ‘ Copilot ‘ नाम का एक AI Feature लेके आया है , सिर्फ एक बटन दबा कर आप अपने चैटबॉट को शुरू कर सकेंगे जो AI का इस्तेमाल करके आपके हर सवाल का जवाब भी दे सकेगा और आपके हर छोटे बड़े टास्क को भी लैपटॉप पर पूरा कर सकेगा जिसके लिए आपको पहले बहुत समय और मेहनत करनी पड़ती ।

1. Surface Pro 10

Surface Pro 10 

Surface Pro 10 में आपको मिलेगा  13 inch touchscreen display और corning gorilla glass 5 protection और processor के लिए आपको मिलेंगे 2 ऑप्शन ,  Core Ultra 5  135 U या फिर  Core Ultra 7  165 U , कंपनी गारंटी दे रही है 19 घंटे की battery  life की और  45 W तक की charging .

यह लैपटॉप 2 in 1 hone वाला है , इसे आप tablet की तरह भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं और इसके Intel core ultra processor के साथ जो 5G connectivity मिल रही है intel की तरफ से उससे यह बन जाता है अभी तक का सबसे शानदार surface pro .

2. Surface Laptop 6

Surface Laptop 6

Surface Laptop 6 में आपको 2 ऑप्शन मिलते है 13.5 inch और 15 inch display size और इसी के साथ मिलता है Cprning gorilla glass 5 protection , processor के लिए भी आपको मिलते हैं 2 ऑप्शन  Core ultra 5  135 H और Core Ultra 7  165 H . इस लैपटॉप में आपको RAM मिल सकती है 64GB तक और storage 1TB तक । इसमें भी battery life  19 घंटे की होने वाली है और charging speed 45 W तक ।

इस लैपटॉप की thermal capacity को इम्प्रूव किआ गया है जिससे की यह जल्दी गरम न हो और इसका intel core ultra H processor इसकी स्पीड को काफी बढ़ने वाला है जिससे यह बन जाएगा बुसिनेस्स के लिए सबसे बेस्ट लैपटॉप ।

3. Price & Availability

इन लैपटॉप की कीमत लगभग 1 लाख तक पहुँच सकती है और इन्हे लांच कर दिए गया है पर इनकी सेल शुरू होगी 9 अप्रैल से और फिर आप इन्हे माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे या फिर किसी भी ऑनलाइन विक्रेता से ।

 

दसौतों आपको कैसे लगे ये लैपटॉप हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और यह जानकारी अगर आपको अछि लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

Exit mobile version