Daily Suchna

Mother’s Day पर देखें ये 5 फिल्में अपनी माता जी के साथ , माँ के जीवन पर आधारित फिल्में

Mother’s Day Best 5 Film To Watch : 12 मई को  Mother’s Day  के दिन अपनी माता जी को स्पेशल फील करने के लिए और उनका दिन अच्छा बनाने के लिए आपको उनके साथ बैठकर जरूर देखनी चाहिए यह पांच फिल्में

Contents :

1. English Vinglish

2. Nil Battey Sannata

3. Mom

4. Paa

5. Kabhi Khushi Kabhi Gham

यह साड़ी फिल्में पारिवारिक हैं और  मां के जीवन पर आधारित है इसलिए आप अगर इन्हें अपनी माता जी के साथ बैठकर देखेंगे तो अपने जीवन से काफी मिलती-जुलती बातें आप देखेंगे इन फिल्मों में

1. English Vinglish

फिल्म में श्रीदेवी ने निभाई है मुख्य भूमिका यह फिल्म एक ऐसी मां की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए इंगलिश सिखाती है ताकि बच्चों को और उनके पति को समाज में शर्मिंदगी महसूस नाकरनी पड़े और वह भी दिखा सके कि उनके घर में सब इंग्लिश बोल सकते हैं और बाकियों की तरह हाई क्लास लोग हैं यह फिल्म आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं । 

2. Nil Battey Sannata

साल 2015 में आई यह फिल्म एक मां और उसकी बेटी के रिश्ते की कहानी है इस फिल्म में बेटी को पढ़ाई करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता लेकिन उसकी मां चाहती है कि वह उसे पढ़ा लिखा कर एक काबिल अवसर बनाएं यह फिल्म आप OTT Platform Amazon Prime Video पर और zee5 पर भी देख सकते हैं । 

3. Mom

इस फिल्म में एहम  भूमिका श्रीदेवी और अक्षय खन्ना ने निभाई है यह फिल्म आप Netflix और zee5 पर देख सकते हैं यह कहानी एक मां की है जो बदला  लेना चाहती है अपनी बेटी के बलात्कारी से जिसे कोर्ट बाइज़्ज़त बरी  कर देती है और इस काम के लिए वह एक प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद लेती है । 

4. Paa

फिल्म में  विद्या बालन एक अकेली मां का रोल निभा रही है जिसका एक बेटा होता है और उसका नाम होता है औरो , फिल्म में औरों को प्रोजेरिया नाम की एक बीमारी हो जाती है जिससे कि एक बच्चा अपने बचपन में ही बूढ़ा दिखने लगता है यह फिल्म आप Amazon Prime  पर देख सकते हैं । 

5. Kabhi Khushi Kabhi Gham

यह फिल्म साल 2001 में आई थी फिल्म में बहुत बड़े सितारों ने एक साथ काम किया है यह फिल्म करण जौहर ने डायरेक्ट करी थी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन , करीना कपूर , शाहरुख खान और रितिक रोशन जैसे बड़े कलाकार हैं यह एक पारिवारिक फिल्म है और परिवार के महत्व को समझती है इसे आप Netflix पर देख सकते हैं । 

 

दोस्तों क्या आप ये साडी फिल्में आज देखने वाले हैं , हमें comment करके ज़रूर बताएं 

Exit mobile version