Neuralink going to launch ‘ Blindsight ‘ : Elon Musk अपनी कंपनी Neuralink को लेकर काफी समय से बहुत बड़े बड़े दावे कर रहे थे , लेकिन अब उनकी सारी बातें धीरे धीरे सच साबित होती जा रही है , उनके करे सरे दावे उनकी कंपनी बखूबी निभा रही है और रिजल्ट भी संतुष्ट कर देने वाले हैं , Telepathy के बाद अब Neuralink अपने नए प्रोडक्ट Blindsight पर काम कर रही है
Contents :
1. Blindsight 2. Telepathy
3. क्या है Neuralink
Neuralink ने अपने नए प्रोडक्ट Telepathy से कमाल कर दिखाया है और अब उनके आने वाले नए प्रोडक्ट Blindsight के आने के बाद कोई भी अँधा देख सकेगा ऐसा उनका दवा है , Elon Musk ने तो यह तक कह दिए है की उन्होंने एक बन्दर पर अपना एक्सपेरियंत्ण कर भी दिए है जो की सफल साबित हुआ है
1. Blindsight
Blindsight एक नया प्रोजेक्ट है जिसपर नेउरालिंक फ़िलहाल काम कर रहा है और अपनी सीमाओं को और आगे बढ़ने के लिए कोशिश कर रहा है , इस प्रोडक्ट की खासियत यह है की इसे लगाने से कोई भी व्यक्ति जो नहीं देख सकता , जो अँधा है वह भी देख सकेगा चाहे वह बचपन से ही दृष्टिहीन क्यों न हो ऐसा दवा है इस कंपनी का , फ़िलहाल खबर आ रही है की एक बन्दर पर यह एक्सपेरिमेंट हो चूका है और सफल भी हुआ है
इस चिप को दिमाग में लगाने से कोई भी अँधा देख सकेगा , शुरू में उसे सब कुछ एक वीडियो गेम के जैसा प्रतीत होगा लेकिन धीरे धीरे उसकी दृष्टि कैमरा की जैसी हो जाएगी और उसे चेहरे पहचानने तक आसानी होगी ।
2. Telepathy
Telepathy भी Neuralink का एक सफल प्रोडक्ट है , इसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति अपने दिमाग से ही कंप्यूटर को चला सकता है यह डिवाइस खास कर उन लोगों के ज़्यादा काम आएगा जो paralyse या फिर विकलांग हैं ।
ऐसा ही एक केस है Noland Arbaugh का जो की एक 29 साल का स्वीम्मर एथलिट था जिसकी चोट लगने के कारन गर्दन के पीछे का पूरा शरीर paralyse हो गया लेकिन फिर इस चिप के लगाने से arbaugh ने खुद बिना हिल अपने दिमाग से ही कंप्यूटर पर चैस खेलकर दिखाया और इसे Twitter पर live stream करा गया , लोग इसे देख कर किसी करिश्मे से काम नहीं मान रहे थे ।
3. क्या है Neuralink
Neuralink एक कंपनी है जिसे दुनिया के सबसे मशहूर billionaire Elon Musk ने बनाया है , उनकी काफी साडी कंपनियां हैं जैसे की Tesla , Space X , Neuralink , The Boring Company लेकिन इस कंपनी का काम थोड़ा अनोखा है । यह कंपनी ऐसे अविष्कार करने के लिए बनाई गयी जिससे दिमाग को एक डिवाइस से जोड़ कर ऐसे काम करवाए जा सके जो की एक आम आदमी रोज़ करता है लेकिन एक विकलांग नहीं कर पता , ऐसे डिवाइस लगाने से हर विकलांग व्यक्ति एक आम आदमी की तरह जी सकेगा ।
Neuralink ऐसे डिवाइस बनती है जो आपके दिमाग में फिट होते हैं , इन डिवाइस में पतले पतले तार होते ह जो आपकी दिमाग की नसों से जुड़ कर आप जो सोच रहे होते ह उन्हें इस डिवाइस के एक App को बताते हैं और फिर वह app समझ जाता है की दिमाग शरीर से क्या करवाना चाहता है , इस डिवाइस में एक बैटरी भी होती ह जो बिना वायर के चार्ज भी हो जाती है ।
फ़िलहाल ऐसे डिवाइस को लगाने की कीमत सामने नयी आयी है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इसको लगाने की कीमत 10,500 $ तक हो सकती है ।
दसौतों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर इसे करें ।