Daily Suchna

One Plus 11 Amazon Sale : Amazon पर हुए One Plus 11 के दाम कम

One Plus 11 Amazon Sale

 

One Plus 11 Amazon Sale : Amazon पर आ चुके हैं बहुत फायदेमंद ऑफर , One Plus 11 पर ए इन ऑफर्स के फायदा उठा कर आप खरीद सकते हैं ये शानदार फ़ोन बहुत ही कम कीमत में

Contents :

1. Specifications                                     2. Discounts

3. Exchange Offers

One Plus 11 एक बहुत ही किफायती प्रोडक्ट है और इस ऑफर के चलते आपका इसे खरीदने का बहुत अच्छा मौका है , अछि बैटरी , तेज़ चार्जिंग और एडवांस फीचर वाला यह फ़ोन यूजर के लिए बहुत फायदेमंद है

1. Specifications

2. Discounts

Discounts की बात करें तो फ़िलहाल 2 ऑफर चल रहे हैं , अगर आप Amazon की वेबसाइट पर जेक One Plus 11 के पेज पर जायेंगे तो आपको वहां पहले से ही 4% discount जाएगा जिससे फ़ोन आपको मिलेगा 54,999 रुपये में , लेकिन इसके बाद अगर आप HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करेंगे तो आपको और 3,000 रुपये का discount मिलेगा इसके अलावा अगर आप ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करेंगे तो भी आपको 3,000 रुपये का discount मिलेगा और इन ऑफर का इस्तेमाल करते हुए आपको One Plus 11 लगभग 50,000 रुपये में ही मिल सकता है ।

3. Exchange Offers

Amazon पर आपको Exchange Offer भी मिल रहा है जिसके तहत आप अपने पुराने फ़ोन को देकर लगभग 30,500 रुपये तक काम करा सकते हैं , आपको यह ऑफर कितना discount दिलवा पाएगा यह निर्भर करता है आपके फ़ोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर । इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप फ़ोन खरीदते समय ‘ With Exchange ‘ पर क्लिक करके अपने फ़ोन की डिटेल दाल सकते हैं और पुराने फ़ोन के बदले भरी डिस्काउंट पा सकते हैं One Plus 11 पर ।

 

दसौतों आपको कैसे लगे ये ऑफर हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

 

Exit mobile version