Rajkumar Rao Srikanth Film Review : ‘ Srikanth ‘ फिल्म श्रीकांत बोला के ऊपर आधारित है जो नेत्रहीन होने के बावजूद भी आज 150 करोड़ की कंपनी चला रहे हैंउनका किरदार इस फिल्म में राजकुमार राव निभा रहे हैं और उनकी नेचुरल एक्टिंग की बहुत तारीफ करी जा रही है

Contents :

1. Film Review

2. Film का Audio Version जारी

3. Rajkumar Rao की आने वाली फिल्में

यह फिल्म स्वाभिमान मेहनत और दृढ़ निश्चय से भरपूर एक आदमी की कहानी है इसे देखकर आप भी जोर से भर जाएंगे और जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने लगेंगे यह फिल्म एक must watch फिल्म है

1. Film Review

श्रीकांत बोला  का किरदार निभा रहे हैं राजकुमार राव और उनकी टीचर का रोल निभा रही है ज्योतिका जोगी उन्हें बहुत कॉन्फिडेंस देती है और उनका आत्म सम्मान बढ़ती है जो उनके आगे के सफर में काम आता है शरद केलकर उनके पहले बिजनेस पार्टनर का किरदार निभाते हैं जो उन पर भरोसा करता है जब उन पर कोई भरोसा नहीं कर रहा होता अलाया एफ उनकी प्रेमिका बनी है इस फिल्म में इस फिल्म में एजुकेशन सिस्टम के बारे में भी दिखाया गया है कि कैसे यह  नेत्रहीन लोगों की इतनी मदद नहीं कर पाता ।

जितने भी लोग फिल्म देख कर आ रहे हैं सबका यही कहना है कि यह फिल्म बहुत मोटीवेटिंग है सबको जरूर देखनी चाहिए और उसे के लिए एक अच्छा मैसेज पहुंचा रही है अध्यापकों की इंपोर्टेंस भी इस फिल्में बताई गई है और एक बहुत ही पॉजिटिव मैसेज दिया गया हैविद्यार्थियों के लिए और अध्यापकों के लिए यह फिल्म बहुत अच्छी है और इसमें राजकुमार राव की एक्टिंग भी बहुत नेचुरल लग रही है । 

2. Film का Audio Version जारी

क्यूंकि  श्रीकांत भोला खुद भी नेत्रहीन थे और वह ऐसे लोगों की प्रेरणा है तो ऐसे लोगों के फिल्म देखने के लिए भी इंतजाम किया गया है फिल्म का ऑडियो वर्जन जारी होने वाला है ताकि नेत्रहीन लोग भी से देख सके ऑडियो वर्जन में फिल्म की सारी डिटेल अच्छे से बताई जाएगी ताकि जो नहीं देख सकते वह फिल्म के पूरे सीन को अच्छे समझ सके और यह ऑडियो वर्जन  XL Cinema App पर मिल जाएगा । 

3. Rajkumar Rao की आने वाली फिल्में

इस फिल्म के बाद अब राजकुमार राव की नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है मिस्टर एंड मिसेज माही और इस फिल्म में उनके साथ जानवी कपूर दिखाई देगी यह फिल्म 31 में को रिलीज होगी जानवी कपूर पहले भी राजकुमार राव के साथ फिल्म पुरानी में काम कर चुकी हैइसके बाद राजकुमार राव हमें स्त्री 2 में भी देखने को मिलेंगे यह अगस्त में रिलीज होगी और इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और अपारशक्ति खुराना , अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी दिखेंगे इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं । 

 

दोस्तों क्या आप भी यह Film देखने जाने वाले हैं , हमें comment करके ज़रूर बताएं