Daily Suchna

Rebel Movie Release : G V Prakash और Mamitha Baiju की नयी फिल्म होने जा रही है रिलीज़

Rebel Movie Release

 

Rebel Movie Release : तमिल फिल्म ‘ Rebel ‘ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है , फिल्म की रिलीज़ डेट 22 मार्च तय करि गयी है और यह फिल्म Nikesh R S द्वारा बनाई गयी है , फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और फिल्म में मुख्या किरदार G V Prakash और Mamitha Baiju द्वारा निभाए गए हैं ।

Contents :

1. Film की Story                                            2. Film की Cast

3. Film Review                                              4. Rebel OTT Partner

डायरेक्टर Nikesh R S का कहना है की उनकी यह पहली फिल्म है और वह चाहते थे की उनकी पहली फिल्म में वह अपनी ज़िन्दगी की सचाई दिखाएं , फिल्म एक तमिल विद्यार्थी की है जिसे केरला के सरकारी कॉलेज में भेदभाव का सामना करना पड़ता है और कैसे यह इसके खिलाफ आवाज़ उठता है और न्याय मांगता है , कहानी 1980 के समय की है ।

1. Film की Story

कहानी की शुरुवात में पहले बताया जाता है की कैसे भारत में साल 1956 में भाषा के आधार पर कई राज्यों का बटवारा हुआ था और कैसे मुन्नार केरला में शामिल हुआ और कन्याकुमारी तमिल नाडु में ।

आगे कहानी में दिखाया जाता है की साल 1980 में बहुत से तमिल लोग केरला के मुन्नार में खेतों में मजदूरी करके कैसे अपना गुज़ारा किआ करते थे और उन्हें बहुत म्हणत क बाद भी बहुत काम पैसे मिलते थे , अपनी स्तिथि सुधरने के लिए यह लोग अपने बचो की पढाई पर ध्यान देते हैं और कुछ बच्चों का एडमिशन पलक्कड़ के सरकारी कॉलेज में हो जाता है ।

एडमिशन होता है 2 बचो का कथीर ( G V Prakash ) और सेल्वाराज ( Adithya Bhaskar ) कॉलेज में जाने के बाद इन्हे पता चलता है की यहाँ तमिल बच्चों के साथ भेदभाव किआ जा रहा है जिसमें स्टूडेंट और कॉलेज का स्टाफ दोनों शामिल हैं , कॉलेज में KSQ और  SFY नाम के दो संगठन होते हैं जो स्थानीय पार्टिओ से सम्बंधित होते हैं और केवल केरला के छात्रों को ही अपना वोट बैंक मानते हैं । कॉलेज में एक तमिल छात्र के साथ बदतमीज़ी कृ जाती है उसके कपडे फाडे जाते हैं और बढ़ते बढ़ते लड़ाई एक बचे की मौत का कारन बन जाती है और इसी पर है पूरी कहानी आधारित ।

2. Film की Cast

फिल्म में लीड रोल में एक्टर G V Prakash  और ममिता बैजू हैं , प्रकाश की यह पहली फिल्म है वह पहले एक म्यूजिक कंपोजर थे और ममिता की यह पहली तमिल फिल्म है इसी साल उनकी एक फिल्म ‘ premalu ‘ इसी साल हिट भी हो चुकी है , फिल्म के डायरेक्टर Nikesh R S की भी यह पहली फिल्म है ।

फिल्म में बाकि किरदार निभाने वाले कलाकार हैं शालू रहीम , करुणास , आदित्या भास्कर , कैलोरी विनोथ , सुब्रमनिया शिव और वेंकटेश वि पि ।

3. Film Review

बहुत से साउथ के फिल्म क्रिटिक ने अपना अपना रिव्यु दिए है और सबका यही कहना है की फिल्म की शुरुवात के 20 मिनट में ही बहुत सीरियस माहौल बना दिए जाता है जिससे ऑडियंस अपना ध्यान हटा नई पाती , प्रकाश की परफॉरमेंस बिलकुल नेचुरल लग रही है और ममिता का रोल ज़्यादा बड़ा नहीं है लेकिन उनकी क्यूटनेस दर्शकों को बहुत पसंद आयी । उस समय पर हुए तमिल और केरला के छात्रों के बिच हुई लड़ाई को बिलकुल असली रूप में दिखाया गया है और यह एक अछि पोलिटिकल-ड्रामा फिल्म होने वाली है ।

4. Rebel OTT Partner

फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक अपने किसी OTT Partner का खुलासा नहीं किया है पर दूसरी फिल्मों की तरह ही यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ समय बिताने के बाद ऑनलाइन भी रिलीज़ कर दी जाएगी ।

 

दोस्तों आशा करते हैं आपको यह जानकारी अछि लगी होगी , आप भी कमेंट करके अपनी राय बताएं और हमारी दी गयी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।

Exit mobile version