
घरों में अक्सर देखा जाता है कि जब साबुन छोटा होकर टुकड़े में बदल जाता है, तो उसे बेकार समझकर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बचे हुए साबुन के टुकड़े कई कामों में आ सकते हैं? बस थोड़ी सी समझदारी और घरेलू जुगाड़ से आप इनका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा।
यहां हम आपको पांच ऐसे आसान और कारगर तरीके बता रहे हैं, जिनसे बचे हुए साबुन के टुकड़े फिर से उपयोग में लाए जा सकते हैं।
1. घर पर बनाएं लिक्विड साबुन
अगर आपके पास छोटे-छोटे साबुन के टुकड़े जमा हो गए हैं तो उन्हें एक बोतल में डाल लें। अब इसमें गर्म पानी भर दें और चाहें तो थोड़ा सा नींबू का रस और कुछ बूंदें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं। इस मिश्रण को अच्छे से हिला लें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बस तैयार है आपका घर का बना हुआ हैंडवॉश या लिक्विड साबुन। इसे आप रसोई, बाथरूम या वॉशबेसिन पर रखकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. बनाएं नया साबुन बार
बचे हुए साबुन के टुकड़ों को कद्दूकस कर लें या छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें किसी स्टील के बर्तन में या माइक्रोवेव सेफ बाउल में थोड़ा पानी डालकर पिघला लें। जब ये अच्छे से पिघल जाएं तो इस मिश्रण को किसी भी छोटे मोल्ड या डिब्बी में डाल दें। जब ये ठंडा होकर जम जाए तो आपके पास एक नया साबुन बार तैयार हो जाएगा, जिसे आप सामान्य साबुन की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. स्क्रबर या स्नान लूफा बनाएं
पुराना मोजा, जूट की थैली या कोई जालीदार बैग लें और उसमें साबुन के टुकड़े भर दें। इस बैग को अच्छे से बांध दें और इसे नहाने के समय स्क्रबर की तरह इस्तेमाल करें। इससे झाग भी खूब बनेगा और त्वचा पर हल्की मसाज भी होगी। यह तरीका खासतौर पर बच्चों के लिए भी काफी मजेदार साबित हो सकता है।
4. दरवाजों और ज़िप के लिए लुब्रिकेंट
साबुन सिर्फ नहाने के काम ही नहीं आता, बल्कि यह कई घरेलू दिक्कतों का समाधान भी दे सकता है। अगर किसी दरवाजे की कुंडी या ज़िप अटक रही हो तो उस पर साबुन का टुकड़ा रगड़ दें। इससे वह चिकना हो जाएगा और आसानी से काम करने लगेगा। यही उपाय स्क्रू या नट टाइट करने के समय भी काम आता है।
5. बनाएं बाथ बम या डेकोरेटिव साबुन
अगर आप कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो साबुन के टुकड़ों को थोड़ा पानी डालकर गूंध लें और मनचाही आकृति दे दें – जैसे गोल बॉल्स, स्टार शेप या दिल का आकार। इन्हें सूखने के लिए कुछ घंटे छोड़ दें। फिर आप इन्हें गेस्ट वॉशरूम में रख सकते हैं या बच्चों को देने के लिए खास साबुन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दिखने में भी अच्छे लगते हैं और महक भी फैलाते हैं।
अतिरिक्त टिप्स:
- अलमारी में रखें: साबुन के टुकड़ों को पुराने रूमाल या कपड़े में लपेटकर अलमारी में रखें, इससे कपड़े महकते रहेंगे।
- सिलाई के समय इस्तेमाल करें: सुई को साबुन पर घिसकर सिलाई करें, सुई आसानी से कपड़े में चलेगी।
- कार की खिड़कियां साफ करें: साबुन टुकड़ों को गीले कपड़े पर रगड़ें और कार की खिड़कियां साफ करें।
पर्यावरण का रखें ख्याल
बचे हुए साबुन को फेंकने की बजाय उसका दोबारा इस्तेमाल करके आप न सिर्फ संसाधनों की बचत कर सकते हैं, बल्कि कचरे को भी कम कर सकते हैं। यह एक छोटा कदम है, लेकिन जब हर घर इसे अपनाएगा तो बड़ा बदलाव लाना आसान होगा।