
xr:d:DAFxlnqpwAw:2,j:8162054790191460746,t:23101806
टीम इंडिया के कप्तान और टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में शामिल रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने करियर की सबसे बेहतरीन टी20 पारी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। रोहित ने कहा कि उन्होंने अपने टी20 करियर में कई अहम पारियाँ खेली हैं, लेकिन जो पारी उनके दिल के सबसे करीब है, वह है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 92 रनों की विस्फोटक पारी। रोहित ने बताया कि उस मैच की तैयारी और मानसिक स्थिति बिल्कुल अलग थी क्योंकि यह मुकाबला ठीक उसी टीम के खिलाफ था जिससे भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वे और पूरी टीम इस मुकाबले को बेहद गंभीरता से ले रही थी और एक तरह से इसे ‘बदले’ की तरह लिया गया था। रोहित ने इस पारी में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी और उन्होंने मैदान पर अपने इरादे साफ़ कर दिए थे।
अपने अब तक के टी20 करियर में रोहित शर्मा ने कुल 463 मैचों में 12,248 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शानदार शतक और 82 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135 से अधिक है और उन्होंने 1100 से ज्यादा चौके तथा 540 से अधिक छक्के लगाए हैं। हालांकि इतनी बड़ी उपलब्धियों के बावजूद जब उनसे उनकी सबसे पसंदीदा पारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने शतक नहीं बल्कि 92 रनों की वह विशेष पारी चुनी जो उन्होंने एक बड़े टूर्नामेंट में, बड़े दबाव के बीच खेली थी। यही दिखाता है कि रोहित के लिए आंकड़ों से ज्यादा मायने उस भावना और ज़िम्मेदारी की होती है जिससे उन्होंने बल्लेबाज़ी की।
रोहित ने यह भी कहा कि जब आप टीम के लिए एक खास मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह पल हमेशा के लिए दिल में बस जाता है। उन्होंने यह भी माना कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह पारी एक तरह से टीम इंडिया का जवाब था उन आलोचनाओं को, जो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद उठी थीं। उस मैच में रोहित की आक्रामक शुरुआत ने न केवल स्कोरबोर्ड को तेज़ी से आगे बढ़ाया, बल्कि विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना दिया।
रोहित शर्मा के लिए यह पारी सिर्फ रन बनाने का मौका नहीं था, बल्कि एक मिशन की तरह थी — टीम को जीत दिलाने, खुद को साबित करने और फैंस के दिलों में फिर से वो भरोसा कायम करने का। उनके इस बयान से साफ है कि एक सच्चा खिलाड़ी हमेशा उस इनिंग को याद रखता है जो परिस्थिति के हिसाब से सबसे कठिन और अहम होती है, भले ही उसमें शतक ना बना हो।