Salman Khan Firing Case Update : बिश्नोई समाज ने सलमान खान के प्रति थोड़ी नरमी दिखाते हुए कहा है कि अगर वह उनके मंदिर में आकर माफी मांग लेते हैं तो उन्हें हमेशा हमेशा के लिए बिश्नोई समाज माफ कर देगा
Contents :
1. बिश्नोई समाज कर देगा माफ़
2. Salman Khan की Ex-Girlfriend Somi Ali ने मांगी माफ़ी
4. Lawrence Bishnoi ने भी कहा था
साल 1998 में जोधपुर में सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था जिसके इसमें वह कोर्ट से बरी भी हो गए थे भी हो गए थे लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और घर के बाहर फायरिंग भी कराई और कहा जब तक माफी नहीं मांगते हम पीछा नहीं छोड़ेंगे
1. बिश्नोई समाज कर देगा माफ़
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि अगर सलमान खान मंदिर में आकर माफी मांग लेते हैं अपनी की हुई गलती की और वह शपथ भी ले लेते हैं कि अब से वह पर्यावरण और जानवरों की रक्षा करेंगे और उनका ख्याल रखेंगेतो समाज उन्हें माफ कर देगा बिश्नोई समाज में 29 नियम है और इन 29 नियमों में से10 नियम के तहत माफी दी जा सकती है ।
2. Salman Khan की Ex-Girlfriend Somi Ali ने मांगी माफ़ी
सलमान खान की एक समय पर गर्लफ्रेंड रही सोनी अली ने उनके लिए काफी चिंता जाहिर करी और कहा कि सलमान खान की तरफ से वह माफी मांगती है और सलमान खान को माफ कर दिया जाए लेकिन बिश्नोई समाज ने उनकी यह माफी खारिज करते हुए कहा कि सोमी अली ने कोई गलती नहीं करी है तो सलमान खान की तरफ से वह माफी क्यों मांगेअगर सलमान खान खुद माफी मांगते हैं तो ही सलमान खान को माफ किया जाएगा ।
3. Lawrence Bishnoi ने भी कहा था
साल 2016 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा था कि वह सलमान खान को जोधपुर में ही गोली मारेंगे और उसके बाद काशी बार वह सलमान खान को धमकी भी दे चुके हैं और इंटरव्यू में भी कह चुके हैं कि वह सलमान खान को मार देंगे अगर वह माफी नहीं मांगते तो लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर सलमान खान उनके मंदिर में आकर अपनी गलती मान लेते हैं तो उनकी जान को बख्श दिया जाएगा लेकिन ऐसा न करने पर कुछ ही समय पहले लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराई और सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी
दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें comment करके ज़रूर बताएं