Daily Suchna

Saudi Authorities Kills Villager for Future City : इस Future City को बनाने के लिए ली एक ग्रामीण की जान

Saudi Authorities Kills Villager for Future City : Saudi Arabia अपने Mission 2030 के लिए एक future city बना रही है जिसका नाम Neom City या फिर ‘ The Line ‘ होने वाला है , इसे बनाने के लिए 500 billion $ का निवेश किया जा चूका है और इस पर बहुत तेज़ी से काम चल रहा है । 

Contents :

1. कैसी होगी Neom City

2. विरोध करने पर ली एक ग्रामीण की जान

3. पुरे गावं करे खाली

इस भविष्य के शहर में न गाड़ियां होंगी न ही प्रदुषण हो पायेगा , यह एक eco-friendly शहर होने वाला है और यह शहर अपने आप में ही एक अलग सी दुनिया होगी । इस शहर को बनाने के लिए रस्ते में पड़ रहे सरे गावं सऊदी सर्कार खली करा रही है जिसकी वजह से ग्रामीण बहुत विरोध  कर  रहे हैं ।

1. कैसी होगी Neom City

साल 2022 में जेद्दाह में हुए एक समारोह में सऊदी अरबिया के शहज़ादे ने इस प्रोजेक्ट के बारे में पहली बार बताया की यह शहर एक cosmopolitan City होने वाली है जसिमें 90 लाख से ज़्यादा लोग रह सकेंगे । इस शहर में न गाड़ियां होंगी न कोई प्रदुषण हो पाएगा और यह शहर 26,500 km लामबहोगा मतलब New York से 33 गुना ज़्यादा बड़ा और यह सऊदी अरबिया के समुंद्री तट के करीब बनेगा ।

Greek  भाषा के Neo शब्द जिसका मतलब नया होता है उससे इस शहर का नाम बनाया गया है और अरबी भाषा में इसका अर्थ ‘ भविष्य ‘ होता है । इस शहर में 2 दुनिया की सबसे बड़ी इमारतें होने वाली हैं तो एक लाइन में बानी होंगी 75 मील तक और इनकी ऊंचाई 1,600 फ़ीट होगी । 

इस शहर में 10 महल भी बनाये जायेंगे जिनकी कीमत 400 million $ होगी और यह एक फूटबाल मैदान जितने बड़े होंगे , इस शहर को बनाने के लिए 500 billion $ निवेश किये जायेंगे ।

2. विरोध करने पर ली एक ग्रामीण की जान

Colonel Rabih Alenezi

Colonel Rabih Alenezi जो फ़िलहाल UK में रह रहे हैं क्यूंकि उन्हें देश से निकल दिया गया है , ने बताया की सर्कार ने इस शहर को बनाने के लिए रस्ते में पड़ रहे बहुत से गावं साफ़ करा दिए ज़ोर ज़बरदस्ती से Huwaiti कबीले के लोग इन गावं में रहते थे और उनके विरोध करने पर या जगह खली न करने पर उनपर सरकार ने दबाव बनाया और कई लोगो को हिरासत में भी लिया ।

Abdul Rahim Al-Huwaiti नाम के एक आदमी की गोली मर कर हत्या कर दी गयी , सऊदी पुलिस ने अपने बचाव में यह कहा की अब्दुल उनपर गोलियां चलने लगा था और उसका पूरा कबीला बाग़ियों  से भरा है ।

3. पुरे गावं करे खली

अभी तक 6,000 लोगों को उनकी जगह से हटा दिया गया है और कई गांव भी खाली  कर दिए गए हैं , UN human rights experts की मानें तो अभी तक 3 प्रदर्शन करने वालों को फांसी की सजा भी सुनाई जा चुकी है और Fatima al-shawarbi नाम की महिला जिन्होंने twitter पर इस प्रोजेक्ट की निंदा कृ उन्हें 30 साल की जेल की सजा सुनाई जा चुकी है ।

 

दोस्तों आपको अगर यह जानकारी अछि लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें , और अपनी राय हमें comment करके ज़रूर बताएं

Exit mobile version