
Shubhanshu Shukla: भारत के अंतरिक्ष नायक की घर वापसी, जानिए उनका सफर, परिवार और शिक्षा से जुड़ी अहम बातें
भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया है। लखनऊ के शुभांशु शुक्ला(Shubhanshu Shukla) अब अंतरिक्ष से धरती पर वापसी कर रहे हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अपना सफल मिशन पूरा करने के बाद, वे दुनिया भर के भारतीयों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। अंतरिक्ष में 18 दिन बिताकर लौटते हुए शुभांशु आज हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1985 में जन्मे शुभांशु शुक्ला(Shubhanshu Shukla) भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और एक अनुभवी टेस्ट पायलट हैं। वे 2006 में वायुसेना में शामिल हुए और अब तक 2000 घंटे से अधिक की उड़ानें पूरी कर चुके हैं। गगनयान मिशन के तहत विशेष प्रशिक्षण लेने के बाद, उन्हें अमेरिकी कंपनी Axiom Space के Axiom-4 मिशन के लिए चुना गया और वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए।
परिवार की बात करें तो…
शुभांशु एक पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनकी पत्नी कामना और एक बेटा है। उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा शुक्ला हैं। परिवार में उनकी दो बहनें — निधि और सुचि — भी हैं। शुभांशु के अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होने से पहले और अब लौटने के दौरान, उनके परिवार ने गर्व और भावनाओं से भरे क्षण साझा किए हैं।
शिक्षा और करियर की शुरुआत
शुभांशु ने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), अलीगंज शाखा से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। स्कूली पढ़ाई के बाद उनका चयन NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी), खडकवासला में हुआ, जहां से उन्होंने सैन्य और तकनीकी प्रशिक्षण हासिल किया। इसके बाद वे हैदराबाद की एयर फोर्स अकादमी में ट्रेनिंग के लिए गए, जहां उन्हें मिग-21 और सुखोई-30 जैसे विमान उड़ाने की ट्रेनिंग मिली।
अंतरिक्ष मिशन: भारत का सीना गर्व से चौड़ा
Axiom-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर करीब 18 दिन बिताए। यह मिशन भारत के लिए बेहद खास था, क्योंकि यह भारत का पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष मिशन भी माना जा रहा है जिसमें निजी साझेदारी के तहत एक भारतीय ने अंतरिक्ष की यात्रा की।
उनकी वापसी की प्रक्रिया सोमवार शाम शुरू हुई और मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया तट के पास सागर में स्प्लैशडाउन (पानी में लैंडिंग) के साथ पूरी होने की संभावना है।
राकेश शर्मा के बाद एक और इतिहास
शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। 1984 में राकेश शर्मा की उड़ान के बाद यह भारत के लिए एक बड़ा और गर्व का क्षण है। शुभांशु ने यह दिखा दिया कि आज का भारत विज्ञान, तकनीक और साहस के मामले में दुनिया के किसी भी देश से पीछे नहीं है।
यह भी पढ़ें:
👉 iPhone 17 Series Price Leaked in India: लॉन्च से पहले कीमतें आई सामने
👉 GamersOG – भारत का देसी गेमिंग ज़ोन