• Home
  • शिक्षा
  • SSC MTS और CISF हवलदार भर्ती 2025: 1,075 पद, 10वीं पास करें आवेदन | आवेदन कैसे करें
Image

SSC MTS और CISF हवलदार भर्ती 2025: 1,075 पद, 10वीं पास करें आवेदन | आवेदन कैसे करें

अगर आप 10वीं पास हैं और एक स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और CISF हवलदार पदों के लिए 2025 की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 1,075 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। यह एक शानदार मौका है उन युवाओं के लिए जो कम योग्यता में भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं।


भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी

SSC हर साल MTS और हवलदार के पदों पर भर्ती करता है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को न केवल लिखित परीक्षा बल्कि फिजिकल टेस्ट (खासकर हवलदार पद के लिए) से भी गुजरना होता है। जो युवा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह भर्ती एक मजबूत आधार बन सकती है।


पदों का विवरण

  • MTS (Multi Tasking Staff): केंद्र सरकार के दफ्तरों में विभिन्न सहायक कार्य जैसे फाइल उठाना, कार्यालय साफ-सफाई, और दस्तावेज़ लाना आदि।
  • CISF हवलदार (Havaldar in Central Industrial Security Force): भारत की औद्योगिक सुरक्षा बल में ड्यूटी पर तैनाती, जिसमें फिजिकल फिटनेस अनिवार्य है।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं पास)
  • आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष (कुछ पदों के लिए 27 वर्ष)।
    आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) और महिलाओं को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. “New Registration” विकल्प चुनें और आधार/डिटेल्स भरकर अपना अकाउंट बनाएं।
  3. फिर “Apply” सेक्शन में जाकर MTS या Havildar के लिंक पर क्लिक करें।
  4. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र) स्कैन करके अपलोड करें।
  5. फीस भरें:
    • सामान्य और OBC वर्ग: ₹100
    • SC/ST/महिला/दिव्यांग: कोई शुल्क नहीं
  6. फॉर्म को अंतिम बार चेक कर ‘Submit’ कर दें।

सलाह: रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरते समय सही जानकारी भरें। किसी भी गलती से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।


परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया

Tier-1 (लिखित परीक्षा – सभी के लिए)
  • ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs)
  • कुल 100 प्रश्न – 100 अंक
  • विषय: जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एबिलिटी और इंग्लिश
Physical Efficiency Test (केवल हवलदार पद के लिए)
  • पुरुष उम्मीदवार: 1600 मीटर दौड़ 15 मिनट में
  • महिला उम्मीदवार: 1 किलोमीटर दौड़ 20 मिनट में
Physical Standards Test
  • पुरुष: 157.5 सेमी (उंचाई), 81 सेमी (सीना फुलाकर 85 सेमी)
  • महिला: 152 सेमी (उंचाई)

Releated Posts

RRB Technical Recruitment 2025: रेलवे में JE और अन्य टेक्निकल…

रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे…

ByByDaily Suchna TeamJun 28, 2025

JNU PhD Admission 2025: जेएनयू में PhD रजिस्ट्रेशन शुरू |…

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए PhD प्रोग्राम में दाखिले की…

ByByDaily Suchna TeamJun 28, 2025

CBSE सप्लीमेंटरी परीक्षा 2025 शेड्यूल जारी – 10वीं, 12वीं की…

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सप्लीमेंटरी (पूरक) परीक्षा 2025 का…

ByByDaily Suchna TeamJun 27, 2025

केरल में भारी बारिश से स्कूल बंद, 9 जिलों में…

केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित…

ByByDaily Suchna TeamJun 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top