The Great Indian Kapil Show Trailer : Kapil Sharma लेके आ रहे हैं अपना नया शो जिसका ट्रेलर उन्होंने रिलीज़ कर दिया है , यह शो Netflix पर आने वाला है और यह अगले हफ्ते से शुरू होने वाला है इसलिए इसकी सुचना 1 हफ्ते पहले ही जारी करदी है । शो का कांसेप्ट पहले की तरह ही होने वाला है , सेलिब्रिटी गेस्ट को बुलाया जायेगा उनसे बात चित कार्टर करते नए नए किरदार अपनी कॉमेडी की कला का प्रदर्शन करेंगे । खास बात यह है की इस शो में Kapil Sharma और Sunil Grover साथ दिखेंगे ।
Contents :
1. Show का trailer 2. क्या कहा Kapil Sharma और Sunil Grover ने
3. Show release date
Kapil Sharma की Netflix पर आने की खबरें बहुत पहले से आ रही थी , उन्होंने साल 2022 में Netflix पर अपना Standup किया जिसका नाम था ‘ I’m not done yet ‘ और तभी से खबरें आने लगी की Kapil Sharma अपना शो Netflix पर लेके जायेंगे लेकिन उन्होने इसकी ऑफिसियल अन्नोउंसमेंट साल 2023 में करि थी और अब जल्द ही उनका शो आने भी वाला है ।
1. Show का trailer
Netflix ने अपने social media handle पर अपना ट्रेलर पोस्ट कर दिए है जिसमें दिख रहा है की kapil एक गिफ्ट बॉक्स खोलते हैं जिसमें से एकदम सुनील Grover अपने पुराने सुपर हिट किरदार ‘ गुथी ‘ बनकर बहार आते हैं , दोनों बातें करते हैं और बातों ही बातों में ‘ turbulance ‘ का ज़िकर भी करते हैं जिसका इशारा उनकी साल 2017 में हुई लड़ाई से था ।
शो के ट्रेलर में बहुत से गेस्ट दिख रहे हैं जिनकी जनता ने उम्मीद भी नहीं करि होगी क्यूंकि इन मेसे कई चेहरे ऐसे हैं जिन्हे Kapil कई सालो से बुला रहे थे लेकिन वो आने का नाम नहीं ले रहे थे जैसे की Amir Khan , Rohit Sharma इसी के साथ और भी कई अन्य गेस्ट ट्रेलर में दिखे जैसे की Diljit Dosanjh , Parineeti Chopra , Shreyas Iyer और Kapoor Family ( Ranbir , Netu , Ridhima )
2. क्या कहा Kapil Sharma और Sunil Grover ने
Kapil Sharma ने बताया की यह अपने सरे फंस के लिए फिरसे वापस आ चुके हैं , यह उन्हें बहुत प्यार भी करते हैं और यह जानते हैं की उनके इंटरनेशनल फंस भी उन्हें मिस कर रहे थे यहाँ तक की कुरान और मंगोलिया में भी उनका शो देखा जा रहा था । साथ ही उन्होंने बताया की कीकू , कृष्ण , सुनील , राजीव सब आपस में दोस्त हैं और जैसे स्क्रीन पर दीखते हैं वैसे भी असल ज़िन्दगी में भी हैं और अब यह सब मिलकर फिरसे इस नए शो में आ रहे हैं ।
Sunil Grover ने कहा की इस शो पर एके उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वो अपने घर वापस आ गए हों और वहीँ से शुरू कर रहे हो जहा से छोड़ा था । उन्होंने बताया की ट्रेलर में बास थोड़ी सी झलकें हैं असल में तो उन्होंने शो में बहुत धमाल मचाया है , अपने इंडियन फंस को फॅमिली बताते हुए उन्होंने कहा की यह इस बार इंटरनेशनल ऑडियंस तक पहुंचेंगे और इसके लिए वह Netflix का धन्यवाद् करना चाहते हैं ।
3. Show release date
The Great Indian Kapil Show शुरू होने वाला है Netflix पर और इसका हर शनिवार आएगा एक एपिसोड , यह शो शुरू होने जा रहा है 30 मार्च से ।
दोस्तों क्या आप भी देखने वाले हैं Kapil Sharma का ये नया शो , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं