
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जिसने पिछले डेढ़ दशक में भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है। हंसी, हल्के-फुल्के पारिवारिक मुद्दे और मोहल्ले की मस्ती — इन सबका तड़का इस शो में देखने को मिला। लेकिन अब धीरे-धीरे इस शो से वो चेहरे गायब होते जा रहे हैं, जिनसे दर्शकों का भावनात्मक जुड़ाव सबसे ज़्यादा था।
शुरुआत हुई 2017 में, जब दिशा वकानी ने “दयाबेन” का किरदार निभाना अस्थायी रूप से बंद किया। वो अपने मैटरनिटी ब्रेक पर गईं और उम्मीद की जा रही थी कि कुछ महीनों में वापस लौटेंगी। लेकिन छह साल से ज़्यादा बीत जाने के बाद भी दिशा ने शो में वापसी नहीं की। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई बार यह दावा किया कि दिशा या कोई नई दया जल्द शो में दिखाई देगी, मगर अब तक दर्शकों को सिर्फ वादे ही मिले हैं, वापसी नहीं।
दयाबेन के बिना शो अधूरा सा लगने लगा, लेकिन दर्शक अब भी जुड़े रहे — इसकी सबसे बड़ी वजह थी “जेठालाल” यानी दिलीप जोशी। दिलीप जोशी ने अपने शानदार अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से शो की लोकप्रियता बनाए रखी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शायद वो भी शो को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर दिलीप जोशी शो छोड़ते हैं, तो यह TMKOC के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
एक और नाम जो इस चर्चा में आया है वो है “बबीता जी” का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता। शो में उनकी और जेठालाल की मज़ेदार केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आती है। मुनमुन ने अभी तक शो नहीं छोड़ा है, लेकिन कई बार उनके बाहर जाने की अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं। यदि जेठालाल और बबीता दोनों ही शो से बाहर हो जाते हैं, तो ये शो की रीढ़ ही टूटने जैसा होगा।
दरअसल, TMKOC की असली जान उसके किरदार थे — जेठालाल की मासूमियत, दया की बेवजह की हंसी, बबीता जी और आत्माराम भिड़े के तकरार, टप्पू सेना की शरारतें — इन सबका कॉम्बिनेशन ही शो को खास बनाता था। लेकिन जब एक-एक कर ये चेहरे गायब होते गए, तो शो की पहचान भी धुंधली पड़ने लगी।
शो के निर्माता अब नए चेहरों को लाने की कोशिश में हैं, लेकिन असली परेशानी यह है कि दर्शकों ने इन पुराने किरदारों से एक इमोशनल बॉन्ड बना लिया है, जिसे नए कलाकार तोड़ नहीं पा रहे हैं। चाहे कोई नई दया आए या टप्पू को बदल दिया जाए — दर्शकों की पहली पसंद वही पुराना चेहरा रहता है।
फिलहाल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी पर अब भी चल रहा है और कुछ दर्शकों का प्यार अब भी बना हुआ है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता भी शो से बाहर हो जाते हैं, तो TMKOC अपनी पहचान खो देगा।