Daily Suchna

Top 5 Gadgets for Mothers Day : Mothers Day पर आप अपनी मम्मी को दे सकते हैं यह 5 बेहतरीन gifts

Top 5 Gadgets for Mothers Day : 12 मई को Mothers Day आने वाला है और अगर आप भी अपनी मम्मी को gift देने की सोच रहे हैं तो ये 5 gadgets हो सकते हैं आपके लिए बहुत फायदेमंद क्यूंकि यह केवल एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पुरे घर के लिए भी काम आ सकते हैं

Contents :

1. Saregama Carvaan Mini

2. boAt Nirvana Ion TWS Earbuds

3. Fire-Boltt Visionary Smartwatch

4. Amazon Echo Dot 4th Gen

5. Apple iPhone 13

इन 5 gadgets में से अधिकतर बहुत सस्ते है और आपके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं , क्यूंकि महिलाएं घर के लिए चीज़ें खरीदने के लिए उत्सुक होती हैं तो आप खुद उन्हें इस तरह के उपहार देके उनका Mothers  Day स्पेशल बना सकते हैं

1. Saregama Carvaan Mini

Saregama Carvaan एक music speaker है इसमें आपको 351 pre-loaded सदाबहार गाने मिलेंगे । इसे आप USB या Bluetooth से जोड़ सकते हैं और चाहें तो FM/AM भी सुन सकते हैं ।

आप इसे दूसरे स्पीकर से भी जोड़ सकते हैं , फ़ोन से भी । यह स्पीकर एक बार चार्ज करने पर 5 घंटे चलता है और आप इसे एंड्राइड चार्जर से चार्ज कर सकते हैं और इसका दाम है 2,190 रुपये  ।

2. boAt Nirvana Ion TWS Earbuds

यह earbuds एते हैं 120 घंटे  के playback time के साथ और एक बरी चार्ज करने पर 24 घंटे तक चल सकते हैं , इनका इस्तेमाल करके आप अचे से फ़ोन भी कर सकते हैं आपको आवाज़ बिलकुल साफ़ सुनाई देगी क्यूंकि इसमें हैं 4 mic और ENx technology , इसकी कीमत है 1,599 रुपये ।

3. Fire-Boltt Visionary Smartwatch

यह घडी अति है 1.78 inch AMOLED Display और 368×448 pixel resolution के साथ साथ ही इसमें है 700 NITS की peak brightness अगर बैटरी की बात करें टी एक चार्ज में यह 2 दिन तक चल जाती है । इसमें और भी अचे फीचर्स हैं जैसे की आपके facebook , instagram , whatsapp के notification हमेशा इसके display के ऊपर दिख जायेंगे और यह घडी आपकी sports tracking , sleep tracking , heart rate दिखती रहती है , इसकी कीमत है 1,599 रुपये ।

4. Amazon Echo Dot 4th Gen

यह एक smart speaker है जिससे आप वौइस् कण्ट्रोल भी कर सकते हैं , इससे जुड़े Alexa से आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में कमांड दे सकते हैं , इसका bass performance भी अच्छा  है और इसके LED display में आप time , outdoor temperature भी देख सकते हैं और इसमें आ अलार्म भी लगा सकते हैं । इसकी कीमत है 3,949 रुपये ।

5. Apple iPhone 13

iPhone 13 में है 6.1 inch super retina XDR display और सिनेमेटिक मोड । dual camera system वाले इस फ़ोन में है 12MP कैमरा और A15 Bionic chip , इसकी कीमत है 48,499 रुपये ।

 

दोस्तों अपन कोनसा gadget खरीदने वाले हैं , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

Exit mobile version