Daily Suchna

‘ Vada Pav ‘ Girl Arrested , Video Viral : Delhi Police ने Famous ‘ Vada Pav ‘ Girl को करा Arrest

‘ Vada Pav ‘ Girl Arrested , Video Viral : Delhi Police ने  दिल्ली की Famous Vada Pav बेचने वाली लड़की को कर लिया है अरेस्ट जिसकी वीडियो हुई वायरल , fest करने की वजह से लग गया था ट्रैफिक जैम

Contents :

1. कौन है Vada Pav Girl

2. Delhi Police ने किया Arrest

3. Video हुई Viral

बहुत जल्दी फेम मिलने के कारन बहुत दूर दूर से लोग इनके स्टाल पर वादा पाव खाने के लिए आने लगे थे साथ ही लोकल लोगों से कहा सुनी होने की वीडियोस वायरल होने के कारन सोशल मीडिया पर इनको और लोग जानने लगे हैं , Instagram और Youtube पर इनके लाखो में followers और subscribers हैं

1. कौन है Vada Pav Girl

Chandrika Dixit को लोग vada pav girl के नाम से जानते हैं हैं क्यूंकि यह दिल्ली में vada pav बेचती हैं जो की मुंबई में ज़्यादा लोग कहते हैं लेकिन दिल्ली में नहीं , दिल्ली में इस नए तरह के खाने को लेन की वजह से इन्हे फेम मिला असल में Indore से हैं और हल्दीरामस में 4 साल काम क्र चुकी हैं , अपने फ़ूड बुसिनेस्स को उचाईयों पर ले जाने के लिए यह दिल्ली आयी और यह अपना फ़ूड स्टाल कसेहव मदविद्यालय के सामने लगाती हैं ।

फ़ूड ब्लोग्गेर्स और यूटुबेरस की वजह से इन्हे इंस्टाग्राम पर लोग देखने लगे और और ही काम समय में इनके फोल्लोवेर्स बढ़ने लगे अभी की बात करें तो इनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज़्यादा फोल्लोवेर हैं और यूट्यूब पर 1 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं ।

2. Delhi Police ने किया Arrest

मई 4 को चन्द्रिका ने एक फेस्ट करा था जिसके चलते बहुत ज़्यादा भीड़ इकठी हो गयी क्यूंकि इनकी सोशल मीडिया पर बहुत फोल्लोविंग है और देखते ही देखते सड़को पर जाम लग गया और लोगों ने इसकी कंप्लेंट कर दी , तब्बी पुलिस ने एक्शन लिया और पुलिस वह पोची , वायरल हुई एक वीडियो में एक लेडी कांस्टेबल चन्द्रिका को ले जाती हुई दिख रही हैं , उनपर कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है बास लगी हुई भीड़ के कारन उन्हें वह से हटा दिया था ।

3. Video हुई Viral

चन्द्रिका ने कुछ दिन पहले भी एक भंडारा रखा था जिसमें बहुत भीड़ आयी और इसी वजह से लोगों ने उन्हें सटल हटाने के लिए कहा और चलती कहा सुनी की वीडियो वायरल हो गयी , MCD का यह कहना है की बिना उनकी परमिशन के चन्द्रिका अपना स्टाल चला रही हैं इसलिए उनका स्टाल हटाया गया है और न ही उन्होंने फेस्ट करने की परमिशन ली थी , DCP outer delhi ने बताया की बास उनका सटल हटाया गया है और उनपर कोई भी केस दर्ज नहीं करा है ।

 

दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं

Exit mobile version