Daily Suchna

Vivo Pad 3 Pro launched : Vivo ने लॉन्च किया नया tablet

Vivo Pad 3 Pro

 

Vivo Pad 3 Pro launched : Vivo ने China में अपना नया टेबलेट लांच कर दिए है जिसका नाम है Vivo Pad 3 Pro Android Tablet यह टेबलेट आया है Vivo pad 2 के बाद और वह उसका अपग्रेडेड वर्शन है नए नए धमाकेदार फीचर्स के साथ ।

Contents :

1. Specifications                                                   2. Price & Availability

इस डिवाइस की ख़ास बात यह है की यह डिवाइस आपको कम दाम में मिल रहा है है लेकिन इसमें प्रोसेसर काफी ाचा है जो काम ही टेबलेट में देखने को मिलता है , अगर आपको ज़रूरत है बड़ी स्क्रीन पे काम करने की तो आप इसे जल्द ही आर्डर कर सकते हैं

1. Specifications

2. Price & Availability

Vivo Pad 3 Pro काफी कलर में अवेलेबल है जैसे की spring blue , gray , purple और इसकी कीमत है 2,999 yuan यानि की 34,610 रुपये

अलग अलग वैरिएंट्स के लिए अलग अलग प्राइस है –

Pencil2 – 499 yuan ( 5,760 रुपये ) , smart touch keyboard2 – 599 yuan ( 7,010 रुपये )

यह डिवाइस अभी आर्डर के लिए अवेलेबल है और इसकी सेल 3 अप्रैल से शुरू होगी ।

 

क्या आप भी खरीदने वाले हैं नया Vivo Pad 3 Pro हेमिन कमेंट करके ज़रूर बताएं

 

Exit mobile version