• Home
  • टेक्नोलॉजी
  • Vivo का नया फोल्डेबल बेजोड़ है – 1TB स्टोरेज, दमदार डिज़ाइन और 3 कैमरे
Image

Vivo का नया फोल्डेबल बेजोड़ है – 1TB स्टोरेज, दमदार डिज़ाइन और 3 कैमरे

वीवो ने अपना नया और प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 लॉन्च कर दिया है, और इस बार कंपनी ने इसे पहले से भी ज्यादा हल्का, पतला और ताकतवर बनाया है। पहली नजर में ही फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम लगता है। इसमें अंदर की तरफ 8.03 इंच की बड़ी फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि बाहर 6.53 इंच की कवर स्क्रीन मौजूद है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और जबरदस्त 4,500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती हैं, जिससे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन साफ़ दिखती है।

फोन में परफॉर्मेंस का भी जबरदस्त ख्याल रखा गया है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है जो 16GB तक RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Vivo X Fold 5 Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर काम करता है, और खास बात यह है कि इसमें Apple डिवाइसेस के साथ इंटीग्रेशन फीचर भी दिया गया है। यानी आप इसे iCloud, MacBook और Apple Watch के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं।

कैमरे की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें तीनों ही लेंस 50 मेगापिक्सल के हैं – प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो। टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है, जिससे दूर की चीज़ें भी बेहद साफ और डिटेल में कैद की जा सकती हैं। सेल्फी के लिए अंदर और बाहर दोनों जगह 20 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं।

बैटरी भी इस बार बड़ी और दमदार है। Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी है, जिसे 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यानी सिर्फ डिजाइन और कैमरा ही नहीं, बैटरी बैकअप के मामले में भी यह फोन बाज़ार के बाकी फोल्डेबल्स से आगे है।

इसका वज़न सिर्फ 217 ग्राम है और फोल्ड होने पर यह 9.2mm मोटा है। जब आप इसे खोलते हैं तो मोटाई घटकर सिर्फ 4.3mm रह जाती है, जो इसे दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में शामिल करता है। साथ ही यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस में भी काफी आगे है – इसे कई इंटरनैशनल IP सर्टिफिकेशन मिले हैं और यह -20 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी काम कर सकता है।

Vivo X Fold 5 फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है और इसकी शुरुआती कीमत CNY 6,999 यानी करीब ₹83,800 है। सबसे हाई-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 9,499 (लगभग ₹1,14,000) तक जाती है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है – ब्लैक (Titanium), व्हाइट (Quingsong) और ग्रीन (Baibai)। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे जुलाई के मध्य तक भारत और अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।

अगर आप एक ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो लुक्स, पावर और प्रैक्टिकल फीचर्स – तीनों में टॉप हो, तो Vivo X Fold 5 आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है।

Releated Posts

16 Billion Passwords Data Breach: अब तक की सबसे बड़ी…

लेटेस्ट रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। इंटरनेट इतिहास का सबसे बड़ा…

ByByDaily Suchna TeamJul 7, 2025

Tecno Pova 7 Pro 5G भारत में लॉन्च: जानें कीमत,…

Tecno Pova 7 Pro 5G भारत में लॉन्च के साथ क्या मिल रहा है खास?…

ByByDaily Suchna TeamJul 4, 2025

बेस्ट बजट टैबलेट? ₹16,999 में OPPO Pad SE भारत में…

OPPO Pad SE भारत में लॉन्च हो चुका है और यह बजट सेगमेंट में एक…

ByByDaily Suchna TeamJul 4, 2025

OPPO Reno 14 Pro 5G भारत में लॉन्च – जानिए…

OPPO Reno 14 Pro 5G भारत में आखिरकार लॉन्च हो चुका है। इस नए स्मार्टफोन…

ByByDaily Suchna TeamJul 3, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top