Vivo Y18e Launched in India : Chinese Smartphone Company धीरे धीरे अपनी Y series बढ़ा रही है सुर नया फ़ोन अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है , कंपनी ने अभी तक फ़ोन का प्राइस और अवेलेबिलिटी के बारे में खुलासा नहीं किया है
Contents :
1. Specifications
2. Colours & Design
3. Availability
4. Expected Price
यह नया स्मार्टफोन मई 10 तक इसी साल आ सकता है और इसे ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है Vivo की , आइये जानें इसके बारे में और
1. Specifications
- 6.56 inch HD+LCD Display , 720 x 1612 pixel resolution , 90 Hz refresh rate
- Octa-core MediaTek Helio G85 Chipset
- 4 GB RAM , 4GB virtual Ram support
- 64 GB internal storage , expandable micro SD card
- dual SIM support
- android 14 operating system
- dual rear camera – 13 MP main camera , 5 MP front camera
- 5,000 mAh battery , 15 W fast charging
2. Colours & Design
यह फ़ोन polycarbonate material से बना हुआ है और इसका back cover प्लास्टिक का होने वाला है , इसमें waterdrop notch होने वाला है और इसकी बॉडी water-resistant होने वाली है । यह फ़ोन 8.3 mm मोटा और 185 ग्राम भरी होने वाला है , इसमें Gem Green और Space Black colour अवेलेबल होने वाले हैं ।
3. Availability
यह फ़ोन इंडिया की मार्किट के लिए बनाया गया है और बाकि जगहों पर भी अवेलेबल है Vivo Y03 के नाम से , आप इसे vivo की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं ।
4. Expected Price
4 GB RAM + 64 GB storage वाले वैरिएंट का दाम 8,999 रुपये हो सकता है और 4 GB RAM + 128 GB storage वाले वैरिएंट का दाम 9,999 रुपये हो सकता है । अभी तक कंपनी ने इसे ऑफिशियली लॉन्च नहीं करा है लेकिन अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है ।
दोस्तों क्या आप भी यह फ़ोन खरीदने का सोच रहे हैं , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं