Vivo Y50m 5G और Vivo Y50 5G
Vivo ने अपनी Y-Series के दो नए स्मार्टफोन्स Vivo Y50m 5G और Vivo Y50 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसी डिजाइन और फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन इनकी रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में थोड़ा अंतर है। इन फोनों की सबसे खास बात इनकी 6000mAh की दमदार बैटरी, बड़ी 6.74 इंच की डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो इन्हें इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं।
Vivo Y50m 5G स्मार्टफोन को तीन वेरियंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन यानी लगभग 18,000 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन यानी करीब 23,000 रुपये और टॉप वेरियंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए आपको 2,299 युआन यानी लगभग 26,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं Vivo Y50 5G को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1,199 युआन रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 13,000 रुपये बैठती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को अज़्योर, डायमंड ब्लैक और प्लेटिनम जैसे प्रीमियम कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है और इनकी बिक्री वीवो चाइना के रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है।
अगर डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y50m 5G और Y50 5G में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.4 प्रतिशत है जो देखने में एक इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है। इन डिवाइसेज में MediaTek Dimensity 6300 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो स्मूद परफॉर्मेंस देने का दावा करता है। Vivo Y50m 5G में अधिकतम 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलता है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए काफी है।
बैटरी की बात करें तो दोनों फोन्स में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन 52 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकता है। इसके अलावा डिवाइस को SGS फाइव-स्टार ड्रॉप और फाल सर्टिफिकेशन भी मिला है जो इसके ड्यूरेबिलिटी को दर्शाता है। कैमरा डिपार्टमेंट में Vivo Y50m 5G और Y50 5G दोनों में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन देता है।
फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया गया है और साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है जिससे सिक्योरिटी और एक्सेस दोनों आसान हो जाते हैं। फोन में IP64 रेटिंग दी गई है जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi, USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सभी जरूरी सेंसर भी दिए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स का डाइमेंशन 167.30×76.95×8.19mm और वजन लगभग 204 ग्राम है जो इन्हें हाथ में पकड़ने पर एक ठोस फील देता है।