Actor Sahil Khan Arrested : Bollywood के मशहूर सेलिब्रिटी और जाने मने इन्फ्लुएंसर Sahil Khan को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से अरेस्ट कर लिया है , Mahadev App का प्रमोशन करने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

Contents : 

1. SIT ने किया arrest

2. Betting App का किया था promotion

3. क्या कहा court ने

Mahadev App और काफी betting app जो गैरकानूनी तरीके से देश में चल रहे हैं इन सब पर अब सर्कार कारवाही कर रही है और इनसे जुड़े सभी लोगो को अरेस्ट करके पूछताछ चल रही है , इनका प्रमोशन करने वाले काफी सेलिब्रिटी को भी पुलिस द्वारा पूछ ताछ के लिए बुलाया जा रहा है ।

1. SIT ने किया arrest

Sahil Khan को छत्तीसगढ़ से अरेस्ट किया गया है मुंबई पुलिस के साइबर सेल की Special Investigating Team ( SIT ) के द्वारा जब उनकी बॉम्बे हाई कोर्ट ने बैल ख़ारिज करदी तो Sahil Khan मुंबई से चले गए और 40 जानते के ऑपरेशन के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया , इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी मुंबई पुलिस का साथ दिया ।

Sahil Khan कई बॉलीवुड की फिलमों में जैसे ‘ Style ‘ और ‘ Excuse Me ‘ में काम कर चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी इनकी फैन फोल्लोविंग अछि खासी है , दर असल छत्तीसगढ़ के कुछ रियल एस्टेट कंपनियों और mahadev app का प्रमोशन करने वालो के बिच पैसो की हेरा फेरी हुई थी जिसके चलते Sahil Khan को गिरफ्तार किया गया ।

2. Betting App का किया था promotion

Sahil Khan के वकील ने बताया की उनके क्लाइंट को M/SIsports247 नामक के sports management company ने ‘ The Lion Book ‘ नाम के एक app का प्रमोशन करने के लिए कहा था और उसके लिए एक एग्रीमेंट साइन किया था 21 फरवरी साल 2022 में और उन्हें नहीं पता था की वह एक betting app का प्रमोशन कर रहे हैं ।

और भी बहुत से कलाकार जैसे की Tamannah Bhatia को एक ऐसे ही app की प्रमोशन करने की वजह से बुलाया गया था जिसमें IPL मैचों का सत्ता लगता था और इस app का नाम था Fairplay betting app , Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor को भी ED ऐसे ही app के प्रमोशन के लिए बुला चुकी है ।

3. क्या कहा court ने

Mahadev App को चलने वाले Saurabh Chandrakar और Ravi Uppal दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं विदेश से इस सट्टे के व्यापर को चला रहे हैं , ऐसे 60 से भी ज़्यादा वेबसाइट पर सर्कार ध्यान बनाये हुए है जो गैर क़ानूनी तरीके से सट्टा खिलवा रहे हैं इस पुरे Scam का अनुमान 15,000 करोड़ तक लगाया जा रहा है ।

Justice Kotwal ने कहा है की ये पूरा व्यापर गैर क़ानूनी ढंग से चल रहा है और इसमें बहुत ज़्यादा पैसा घूम रहा है , नकली बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हो रहा है और बहुत से नकली सिम कार्ड का उपयोग हो रहा है , हवाला और cryptocurrency का इस्तेमाल करके ये सारा कला धन इधर से उधर किया जा रहा है ।

 

दोस्तों आपको कैसी लगी ये जानकारी , हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं